Saturday, June 3, 2023
HomeLatest Newsघाना में बड़ा देव का चबूतरा हटाने पर बवाल, घेरा थाना, दिया...

घाना में बड़ा देव का चबूतरा हटाने पर बवाल, घेरा थाना, दिया अल्टीमेटम

  • दबंगों पर लगे आरोप, कहा-पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामूली धाराओं में एफआईआर दर्ज की
  • आरोपितों के खिलाफ पुलिस धारा 295 ए दर्ज करे, वरना पुलिस थाना प्रांगण में आमरण अनशन करेंगे

जबलपुर। जबलपुर जिले के मझौली तहसील के घाना ग्राम में 5 मार्च को बड़ा देव का चबूतरा हटाने पर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामूली धाराओं में एफआईआर दर्ज की है और उनकी गिरफ्तारी भी नहीं हुई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि धार्मिक चबूतरा ढहाए जाने के मामले में आरोपितों के खिलाफ पुलिस धारा 295 ए दर्ज करे, वरना पुलिस थाना प्रांगण में आमरण अनशन किया जाएगा। गौड़ समाज महासभा के पदाधिकारियों ने अपनी मांग को लेकर एसडीओपी सिहोरा को ज्ञापन भी सौंपा।
दबंगों ने लात मारते हुए हटा दिया
आदिवासी एकता दल ने बताया कि 5 मार्च को ग्राम धाना में बड़ादेव के पूजन अर्चन के बाद बिरसा मुंडा सहित रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थापित हुई थी। भंडारे का प्रसाद बड़ा देव स्थल पर रखा था, जिसकी सामग्री उठाने के लिए कुछ लोग गए थे। वहां उन्होंने देखा कि बिरसा मुंडा, रानी दुर्गावती की फोटो, जिसकी पूजा की गई थी। उसे गांव के ही दबंगों ने लात मारते हुए हटा दिया और पूजन सामग्री भी फैला दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रदीप और उसके साथियों के हाथों में गैंती, फावड़ा लोहे की रॉड थी। उन्होंने हम पर हमला करने की कोशिश की।
आस्था का केंद्र है, घोर अपमान हुआ
मामले को लेकर जब डायल 100 को सूचना दी गई तो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल को देखा और हमसे मामले की जानकारी ली। आरोप है कि पूरी जानकारी के बाद भी पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है। ग्रामीणों ने कहा- यह स्थल हमारी आस्था का केंद्र है, जिसमें हम पूजन करते रहे हैं। इसका घोर अपमान हुआ है, लेकिन इस बात का कहीं भी कोई जिक्र एफआईआर में नहीं किया गया। हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला पुलिस को दर्ज करना चाहिए था। आक्रोशित आदिवासी समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि इसके पूर्व भी यह लोग ऐसी ही हरकत कर चुके हैं। अब हम पर एफआईआर वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments