Homeताजा ख़बरकांग्रेस खंड-खंड.. लगे जिला प्रभारी हटाओ, कांग्रेस बचाओ के नारे.. पढ़ें कहां...

कांग्रेस खंड-खंड.. लगे जिला प्रभारी हटाओ, कांग्रेस बचाओ के नारे.. पढ़ें कहां का है मामला..?

  • चुनावी साल में खंडवा में बवाल, अरूण यादव के समर्थकों ने गुटीय राजनीति के आरोप लगाए

खंडवा। चुनावी साल में कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व वोटर्स को साधने की कवायद कर रहा है, लेकिन खंडवा में कांग्रेस का संगठन ही एकजुट नहीं है। इसी सप्ताह नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनोज भरतकर के खिलाफ यात्रा निकाली गई थी। अब जिला प्रभारी कैलाश कुंडल की एक बैठक में उन्हीं के खिलाफ नारेबाजी हुई। हालात यह रहे कि कुंडल को बैठक छोड़कर जाना पड़ गया। अरूण यादव के समर्थकों ने उन पर गुटीय राजनीति के आरोप लगाए है।
पार्षद इकबाल कुरैशी ने कहा-खंडवा को नहीं चाहिए ऐसा नेता
कांग्रेस के गांधी भवन पर शुक्रवार शाम 5 बजे से बैठक शुरू हुई थी। बैठक का एजेंडा पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देश पर राजभवन घेराव कार्यक्रम को लेकर था। बैठक के दौरान जिला प्रभारी कैलाश कुंडल ने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में 13 मार्च को भोपाल में राजभवन घेराव का कार्यक्रम है। इसके लिए सबको एकजुट होकर भोपाल चलना है। थोड़ी देर बाद अन्य पदाधिकारियों को संबोधन का मौका मिला। इस बीच नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष न बनाए जाने पर नाराज चल रहे पार्षद इकबाल कुरैशी बोल उठे। उन्होंने कैलाश कुंडल को लेकर उन्हीं के सामने अपशब्द कहे। कहा कि, कुंडल हटाओ, कांग्रेस बचाओ, खंडवा को ऐसा नेता नहीं चाहिए।
बैठकों की सूचना हम तक नहीं पहुंचाई जाती
पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव के समर्थकों ने जिला प्रभारी कैलाश कुंडल पर गुटीय राजनीति का आरोप लगाया है। पूर्व शहर अध्यक्ष इंदलसिंह पंवार ने कहा कि बैठकों की सूचना हम तक नहीं पहुंचाई जाती है। यहां तक कि ऐसे नेता को प्रभारी बनाकर भेजा है, जिसे सुनाई नहीं देता है, कान में मशीनें डली हुई हैं और नेतृत्व का काम सौंप दिया है। वो कांग्रेस को तोड़ना चाहते है।
इंदल ने कहा-मुंह पर पोतेंगे कालिख
इंदल ने कहा कि वे खंडवा में गुटीय राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं। हमें ऐसा नेता नहीं चाहिए। आगे से यदि बैठक की सूचना नहीं मिली तो प्रभारी के मुंह पर कालिख पोत देंगे। इंदल के साथ यादव समर्थक पूर्व जिलाध्यक्ष ओंकार पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास, आलोक रावत आदि ने भी विरोध जताया। उनका मानना है कि, कैलाश कुंडल को जिला प्रभारी का जिम्मा दिया गया है। लेकिन वे सिर्फ मांधाता विधानसभा में दिखाई देते है। क्योंकि, मांधाता में उनके रहने, खाने-पीने से लेकर गाड़ी के डीजल की व्यवस्था हो जाती है।
कैलाश कुंडल करेंगे कमलनाथ से शिकायत
इधर, पूरे घटनाक्रम को लेकर कैलाश कुंडल का कहना है कि, अपनी बात रखने के लिए सब स्वतंत्र है, लेकिन इस तरह का कृत्य अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। कमलनाथ जी से शिकायत करके संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments