Homeताजा ख़बरMP : सदन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में नकली जेवर बंटने...

MP : सदन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में नकली जेवर बंटने पर हंगामा

  • मंत्री मीना सिंह ने कहा-सामान में गड़बड़ी थी तो हमने वितरित नहीं होने दिया

भोपाल। मप्र विधानसभा के सदन में सोमवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में नकली जेवर बांटने के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। प्रश्नकाल के दौरान कन्या विवाह योजना में सामान बांटेने पर कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधो ने सत्ता पक्ष को घेरा। उनके सवाल पर जब मंत्री गोपाल भार्गव ने बीच में कुछ कहा तो साधो बोलीं- ये उस विभाग के मंत्री नहीं हैं। वहीं विधायक तरुण भनोट ने कहा कि कैबिनेट मंत्री मीणा सिंह के क्षेत्र में नकली जेवर बंट रहे थे। इस पर मंत्री मीना सिंह ने जवाब दिया कि यदि सामान में गड़बड़ी थी तो हमने वितरित नहीं होने दिया। इस पर मीना सिंह ने साधो पर निशाना साधते हुए कहा- इनके क्षेत्र में इनकी सहमति से गड़बड़ सामान बंटा। विधायक भनोट ने कहा कि मंत्री ने खुद स्वीकार लिया कि सामान खरीदी में गड़बड़ी हुई। बहरहाल संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उच्चस्तरीय जांच का आश्वासन दिया, तब जाकर कांग्रेस विधायक शांत हुए।
जांच में कांग्रेस विधायक को शामिल करने की मांग
सदन में जब नरोत्तम मिश्रा ने जांच टीम गठित करने की बात कही तो साधो ने कहा कि जांच में विधायक को शामिल करें। इस पर संसदीय कार्य मंत्री बोले कि जिन बिंदुओं पर आपत्ति हो लिखकर दे दें। साधो ने फिर कहा कि आप बहन-बहन बोलते हो तो बहन को जांच में शामिल करने में क्या दिक्कत है? इस पर स्पीकर गिरीश गौतम ने कहा कि संसदीय कार्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि जब जांच हो तो विधायक जी को बुला लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments