Homeताजा ख़बरछत्तीसगढ़ के बजट सत्र में हंगामा, कई मुद्दों पर गरमागरम बहस

छत्तीसगढ़ के बजट सत्र में हंगामा, कई मुद्दों पर गरमागरम बहस

  • सदन की कार्यवाही 4 बार स्थगित करनी पड़ी, भाजपा ने टारगेट किलिंग और कानून व्यवस्था पर जमकर हंगामा किया

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा का सत्र चल रहा है। इस दौरान सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई। विपक्ष ने नक्सली हमला, टारगेट किलिंग और धर्मांतरण पर हंगामा किया और काम रोको प्रस्ताव भी लाया है। बीजेपी के विधायकों ने गर्भगृह तक जाकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। पहले अनियमित कर्मचारियों के मुद्दे की गूंज सुनाई दी। मुख्यमंत्री ने नियमितीकरण पर सदन में लिखित में जवाब दिया है। भाजपा ने दूसरे दिन के सत्र में शुरू से ही हंगामा किया। हालात ये बने कि सदन की कार्यवाही 4 बार स्थगित करनी पड़ी। भाजपा ने टारगेट किलिंग और कानून व्यवस्था पर जमकर हंगामा किया। नारेबाजी और हंगामे के बीच ध्यानाकर्षण की प्रक्रिया चलती रही।
सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को भाजपा विधायकों ने प्ररदेश में हो रहीं भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या का मुद्दा जोरशोर से उठाया। इसके अलावा कानून-व्यवस्था, लेवी वसूली, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने का प्रयास किया। इससे पहले विपक्ष के शोरगुल की वजह से राज्यपाल को अपना भाषण 15 मिनट में ही खत्म करना पड़ा था। भाजपा विधायकों ने वॉक आउट कर दिया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments