Saturday, June 3, 2023
HomeLatest Newsनेता प्रतिपक्ष ने उठाया बिजली चोरी का मुद्दा, ऊर्जा मंत्री ने दिया...

नेता प्रतिपक्ष ने उठाया बिजली चोरी का मुद्दा, ऊर्जा मंत्री ने दिया यह जवाब

  • ग्वालियर चंबल संभाग में पूरी गैंग है जो चोरी करके माल बेचती है : डॉ. गोविंद सिंह
  • ऊर्जा मंत्री ने कहा-आरोप सिद्ध हुए तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनसे वसूली भी की जाएगी

भोपाल। मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बिजली चोरी के उपकरणों की चोरी का आरोप अफसरों और कर्मचारियों पर लगाया है। उनका कहना है कि भारी पैमाने पर बिजली चोरी हो रही है। विभाग के अधिकारी कर्मचारी चोरी करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायतें कर चुके हैं। खंभे वो चोरी करते हैं, ट्रांसफार्मर वह चोरी करते हैं। एक पूरी गैंग है ग्वालियर चंबल संभाग में जो चोरी करके माल बेचते हैं। उन्होंने कहा कि वे खुद ही लगाते हैं और खुद ही चोरी करके माल बिकवा देते हैं। विभाग के अधिकारी को शिकायत की जाती है। कई बार करने के बाद माल भी पकड़ जाता है। मगर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह मामला सदन में मैंने लगाया है। आज वह मुद्दा विधानसभा में उठाएंगे।
ऊर्जा मंत्री ने दिया जवाब
इन आरोपों पर ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ है। बिजली अधिकारियों पर लगे आरोप सिद्ध हुए तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनसे वसूली भी की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments