Homeताजा ख़बरनरोत्तम बोले-अहाते बंद किए, तब से कमलनाथ हैं आहत

नरोत्तम बोले-अहाते बंद किए, तब से कमलनाथ हैं आहत

  • पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बजट को सत्यानाश कहने पर दी प्रतिक्रिया

भोपाल। प्रदेश की भाजपा सरकार का आखिरी बजट पेश हो गया है। इसे सत्ता पक्ष सपनों का बजट करार दे रहा है, तो विरोधी पार्टी कांग्रेस इसकी कमियां गिना रही है। पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ तो इसे झूठ का बजट तक कह चुके हैं। उन्होंने इसे सत्यानाश का बजट भी कहा है। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए अहाते से जोड़ दिया है।
यह बोले नरोत्तम
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बजट को सत्यानाश कहने पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जबसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अहाते बंद किए हैं, तबसे कमलनाथ आहत हैं, विचलित हैं। इस बजट में गांव, गरीब किसान, मजदूर और सबसे ज्यादा माता-बहनों के हितों को सामने रखकर यह बजट लाया गया है। अगर कमलनाथ इसे सत्यानाशी या धोखे का बजट कहते हैं तो वास्तव में उनके वक्तव्य पर विचार करना पड़ेगा। क्योंकि न तो इसमें आईफा अवॉर्ड दिख रहा है, न ही सलमान और जैकलीन का इस बजट में कुछ है।
यह बोले थे कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया में लिखा कि शिवराज सरकार का बजट एक झूठी घोषणाबाज सरकार की घोषणाओं का स्मारक है। प्रदेश की “झूठी सरकार का झूठा बजट“ है। ये कर्ज़, कमीशन और सत्यानाश का बजट है। बजट में सब कुछ “प्रस्तावित“ मात्र किया गया है। यदि हम पिछले वर्ष का बजट देखें उसमें भी जो प्रस्तावित प्रावधान थे उसमें से मात्र 55 प्रतिशत का वितरण किया गया, यह बजट तो मात्र 3 महीने का है, जिसमें चुनावी घोषणाएं और गुमराह और कलाकारी करने के अलावा और कुछ नहीं किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments