Homeताजा ख़बरMP : कांग्रेस बोली-चीन असेंबल्ड टैबलेट दिए, डाटा चोरी का डर बताकर...

MP : कांग्रेस बोली-चीन असेंबल्ड टैबलेट दिए, डाटा चोरी का डर बताकर लौटाए

भोपाल। मध्य प्रदेश में पेपरलेस बजट पेश करने के दौरान विधायकों को टैबलेट दिए गए थे। सरकार का कहना था कि ई-बजट पेश करने से खर्च में कटौती आएगी। हालांकि विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को विधायकों को दिये जा रहे टैबलेट के विरोध पर सियासत तेज हो गई है। सदन में सवाल उठाने के साथ नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी टैबलेट लौटा दिया। नाथ ने तीन कारण भी गिनाए हैं।
चीन गलवान में जवानों की हत्या करता है, इसलिए कर रहे विरोध
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने विधानसभा में टैबलेट बांटने को लेकर सदन में सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि टैबलेट चाइना में बना है। इससे डेटा चोरी होने का डर है। इसलिए इसे मैं आज वापस कर दूंगा। उन्होंने कहा की जो चीन गलवान में हमारे जवानों की हत्या करता है, जमीन पर कब्जा करता है, उस चीन में बने टैबलेट को बांटने का मैं विरोध करता हूं, मैंने टैबलेट विधानसभा अध्यक्ष को वापस कर दिया है। नाथ ने कहा कि यह विधानसभा की परंपरा के अनुरूप नहीं है। दूसरा कारण यह टैबलेट असेंबल्ड इन चाइना है। तीसरा उन्हें इस टेबलेट की आवश्यकता नहीं है।
भाजपा ने किया पलटवार, कहा आपके विधायकों ने ही किया खंडन
वहीं भाजपा विधायक यशपाल सिसोदिया ने कहा की कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि हमारे आदिवासी विधायक कम पढ़े-लिखे हैं, वो टैबलेट चलाना नहीं जानते हैं। कल उन्हीं के दल के विधायकों ने खंडन किया था कि हम पढ़े-लिखे हैं और टैबलेट चलाना जानते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments