जबलपुर कलेक्टर की अनोखी पहल घर-घर जाएं, पीले चावल देकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए बुलाएं
जबलपुर।प्रदेश के साथ जिले भर में सोमवार और मंगलवार को कोविड वैक्सीनेशन को लेकर चलाए जाने वाले महाअभियान की सफलता को लेकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सोमवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाएं के पदाधिकारियों के साथ बात कर उन्हें महा अभियान की सफलता के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही उन्हें निर्देशित किया कि वह घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल दें और लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करते हुए वैक्सीनेशन कैंप तक लेकर आएं। उन्होंने विशेष रूप से उन लोगों पर फोकस करने की बात कही, जिन्होंने पहला डोज तो लगवा लिया है, लेकिन दूसरा डोज लगवाने के लिए नहीं आए हैं।