उपजे बवाल के बाद जबलपुर में हालात काबू में
जबलपुर ।हनुमानताल थाना अंतर्गत आज दोपहर बाद बनी तनाव की स्थिति पर पुलिस एवं प्रशासन की सजगता और सूझबूझ से तत्काल काबू पा लिया गया है । मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये कलेक्टर जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा तत्काल घटना स्थल पर पहुँच गये थे । मछली मार्केट में तब तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी जब कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग करने के कुत्सित इरादे से ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर पटाखे फेंके गये और पथराव किया गया । पुलिस को अपने बचाव में हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और हालात पर नियंत्रण पाने के लिये अश्रु गैस का इस्तेमाल किया गया ।*
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि अशांति पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर ली गई है और उन पर कठोर कार्यवाही की जा रही है ।