Homeताजा ख़बरअनोखा समझौता : 2 पत्नियों के साथ 3-3 दिन रहेगा पति, संडे...

अनोखा समझौता : 2 पत्नियों के साथ 3-3 दिन रहेगा पति, संडे को पति की मर्जी, पढ़ें क्या है मामला

  • ग्वालियर में काउंसलर ने काउंसलिंग की और कोर्ट के बाहर ही समझौता करा दिया
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर है पति, एक-एक फ्लैट दोनों पत्नियों को दिए हैं

ग्वालियर। ऐसा तो फिल्मों में होता है, जैसा ’पति-पत्नी और वो’ मामले में ग्वालियर में हुआ। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने शादीशुदा होते हुए भी दूसरा ब्याह रचाया। मामला फैमिली कोर्ट तक पहुंचा, लेकिन कोर्ट के बाहर ही अनोखा समझौता हो गया। ये तय हुआ कि पति सप्ताह में तीन दिन एक पत्नी के साथ रहेगा और 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ। संडे को पति की मर्जी। वह चाहे जिसके साथ रहे। पति ने एक-एक फ्लैट दोनों पत्नियों को दे दिए हैं।
शादी की बात पता चली तो गई फैमिली कोर्ट
पति की दूसरी शादी की बात पता लगने के बाद ग्वालियर की रहने वाले 28 वर्षीय एक महिला फैमिली कोर्ट पहुंची थी। वह अपने और बेटे के भरण पोषण के लिए केस दायर करने आई थी, लेकिन न्यायालय में काउंसलर ने उसे समझाया, पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग की और कोर्ट के बाहर ही समझौता करा दिया।
लॉकडाउन में पति ने छोड़ दिया मायके
फैमिली कोर्ट पहुंची ग्वालियर की रहने वाली इस महिला की शादी साल 2018 में हुई थी। पति हरियाणा के गुरुग्राम में एक मल्टी नेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। दो साल तक पति-पत्नी साथ रहे। इनका एक बच्चा भी है। साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान पति पत्नी को उसके मायके ग्वालियर छोड़ गया था, फिर उसे लेने नहीं आया।
साथ काम करने वाली महिला के साथ रह रहा
इसी बीच इंजीनियर पति के उसी की कंपनी में साथ काम करने वाली एक महिला कर्मचारी के साथ संबंध बन गए। वह उसके साथ लिव इन में रहने लगा और बाद में शादी कर ली। दूसरी पत्नी से उसे एक लड़की है। इधर, पति जब पहली पत्नी को लेने नहीं आ रहा था तो वह खुद गुरुग्राम पहुंच गई। वहां उसे पता लगा कि पति ने तो दूसरी शादी कर ली है। इस बात को लेकर दोनों में विवाद भी हुआ। नाराज पत्नी पति के खिलाफ ग्वालियर की फैमिली कोर्ट पहुंच गई। वह अपने और बेटे के भरण पोषण लेने के लिए केस करना चाहती थी, लेकिन उसकी मुलाकात कुटुंब न्यायालय में काउंसलर हरीश दीवान से हुई। जिसने उसे समझाया। इस केस की काउंसलिंग की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments