HomeजबलपुरMP गजब है : शादी कराई, गृहस्थी का सामान दिया, फिर बेइज्जत...

MP गजब है : शादी कराई, गृहस्थी का सामान दिया, फिर बेइज्जत कर ले लिया.. पढ़ें क्या है माजरा

  • बरेला स्थित पड़वार में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का कार्यक्रम हो गया निरस्त
    परिवार ने घर में कर ली शादी, फोन पर बुलावा आया तो फिर शादी कराने पहुंच गए

जबलपुर। मप्र के जबलपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बरेला स्थित पड़वार में एक परिवार के साथ मुख्यमंत्री कन्यादान सम्मेलन में पहले कन्या का विवाह करा दिया गया और बाकायदा वधु को गृहस्थी का सामान भी दिया गया। इसके बाद दिए गए गृहस्थी के सामान को वापस ले लिया गया। वधु पक्ष के परिजन कलेक्टर से गुहार लगाने पहुँचे और बताया की उनके गांव पड़वार के सरपंच द्वारा उनकी बेटी का विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान में कराने की बात कहकर फॉर्म भर दिया गया। इसके बाद उनके द्वारा लड़के-लड़की की हल्दी का कार्यक्रम और सभी रिवाज घर पर कर दिए गए। बाद में सरपंच द्वारा बताया गया की सम्मलेन स्थगित हो गया है। इसके चलते उन्होंने जैसे-तैसे अपनी बेटी का विवाह घर से साधारण तौर पर कर दिया।
फोन आया तो चले गए
परिजनों ने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री कन्यादान सम्मलेन से फ़ोन आया कि इस दिनांक को आपकी बेटी का विवाह है। वर-वधु सम्मलेन में पहुँचे और वहाँ विवाह हुआ। वहां मौजूद योजना के अधिकारीगण ने गृहस्थी का सामान दिया। वहीं किसी के कहने पर कि विवाह घर पर पहले हो चुका है। इसके बाद अधिकारियों के द्वारा सबके सामने दिया हुआ सामान वापस ले लिया गया और सबके सामने बेज्जती की गई। जबकि फ़ोन के द्वारा फॉर्म में नाम आने के बाद ही बुलाया गया था। परिजनों ने कार्यवाही की मांग की है।
चेक भी नहीं दिया गया और पावती पूरी सामग्री की ली
कलेक्टर से शिकायत में बताया गया कि 13.03.2022 को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ग्राम जमुनिया पुराना पानी बड़ा देव जनपद पंचायत जबलपुर में विवाह सम्मेलन में पात्रता सूची 100 वे नंबर पर नाम था। तत्काल फोन करके ग्राम पंचायत पड़वार से बुलाया गया। आननफानन में अपने रिश्तेदारों को बुलाकर वर-वधु सहित 15-20 लोग पहुँचे। दूरी 55-60 कि.मी. के सफर तय करने पर वहाँ पंजीयन हेतु उक्त अधिकारियों ने समय बर्बाद किया। 1-2 घंटे इंतजार पश्चात् हम लोगों को अकेले मंडप में फेरे लगवाकर दहेज सामग्री दी गई, जिसकी पावती फार्म भी भरवाकर लिया गया। फोटो खिंचवाई और पूरा दहेज का सामान वापिस सी.ई.ओ. जनपद यजुवेन्द्र कोरी और खंड अधिकारी उमेश मेहरा ने ले लिया। हम लोगों को मानसिक प्रताड़ित किया गया और पूरे स्टाफ के सामने धमकी दी गई। उन्होंने पूछा कि जब हम लोगों को शामिल नहीं करना था तो सूची में नाम क्यों जोड़ा और बुलाकर बेइज्जती क्यों की। खाना भी खत्म हो गया वहाँ पर सामग्री जो दहेज में दी गई वह भी गुणवत्ताहीन थी। चेक भी नहीं दिया गया और पावती पूरी सामग्री की ली गई। सभी के साथ ऐसा ही किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments