मण्डला।आलेख तिवारी।जिले के नारायणगंज थाना टिकारिया अंतर्गत शुक्रवार रात 10;30 बजे करीब बालाई नदी कि रेलिग पर नशे मे धुत युवक ताजी हवा का मज़ा लेने बैठा और पुल से नीचे नदी में जा गिरा जिसका आज दिन भर सर्च आपरेशन चलने के बाद भी युवक का कहीं कोई पता नहीं चला
जानकारी के अनुसार 2 युवक है जो जबलपुर फूटाताल मड़ई मोहल्ला राकेश कुछवाहा पिता छोटे लाल उम्र 40 वर्ष हैंं जो अपने रिश्तेदार के यहाँ रहकर फ्रनीचर् का काम करते थे।
काम करने के बाद दोनो युवक शराब पीने गये व खाना खाने के लिए लौटते समय एक युवक नारायणगज के बलाई नदी पुल पर बनी रेलिंग पर बैठने कि बात कहीं व युवक रेलिंग पर बैठते हि पुल से नोचे गिर गया वहीं उसके साथी युवक ने अपने साथ के युवक पर नीचे गिरा देख डर के मारे वहा से भाग खड़ा हुआ और जबलपुर् जाकर अपने परिजनों को पूरी बात बताई व आज शनिवार कि सुबह युवक इसकी सुचना अपने परिजनो के साथ थाना टिकरिया मे भी पँहुच कर् दिया सुचना मिलते है टिकरिया थाना टीम द्वारा होमगार्ड व् SDRF रेस्क्यु टीम के साथ मिलकर 12 बजे करीब से तलाश जारी कि गई पर पूरे दिन सर्च् आपरेशन चलने के बाद भी युवक का पता नहीं लगा अंधेरा होने के कारण आपरेशन बंद कर दिया गया हैंं जो सुबह से फिर चालू किया गया है।