Homeताजा ख़बरथाना प्रभारी बघेल के नेतृत्व में थाना निवास में किया गया शस्त्रपूजन

थाना प्रभारी बघेल के नेतृत्व में थाना निवास में किया गया शस्त्रपूजन

क्षेत्र वासियों को दी दशहरा पर्व की शुभकामनाएं

निवास। विजयादशमी के पर्व पर थाना निवास में मंत्रोच्चार के साथ शस्त्रों का पूजन किया गया और माता आदिशक्ति से क्षेत्र में शांति व सौहार्द की कामना की गई,थाना प्रभारी के नेतृत्व में समस्त पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों के के द्वारा रिवाल्वर, राइफल शस्त्रों का पूजन पूरे विधि-विधान से किया गया. सर्वप्रथम आदिशक्ति के तैलीय चित्र पर माल्यर्पण तिलक वंदन किया गया तत्पश्चात सभी शस्त्रों का मंत्रोच्चार के साथ फल फूल धूप दीप नैवेद्य अर्पित कर आदि शक्ति से कामना की गई कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे ताकि इन शस्त्रों के उपयोग की आवश्यकता ही न पड़े. इस दौरान थाना प्रभारी बघेल के द्वारा समस्त स्टाफ और क्षेत्र के निवासियों को दशहरा पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए माता दुर्गा की प्रतिमाओं का शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जन करने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments