Homeताजा ख़बरउमा भारती ने कमलनाथ से कहा- मेरे और शिवराज के बीच में...

उमा भारती ने कमलनाथ से कहा- मेरे और शिवराज के बीच में मत आइए

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों दल चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं। इस बीच मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वे अपनी ही सरकार के खिलाफ ताल ठोंककर खड़ी हैं। नई शराब नीति पर उन्होंने सरकार को घेरने की तैयारी के साथ ही सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। हालांकि वे पहले से ही प्रदेश को शराबमुक्त बनाने की मुहिम में लगी हुई हैं। ऐसे में कांग्रेस को लगता है कि उमा भारती को बहाने वह भाजपा को घेर सकती है। लेकिन फायरब्रांड नेता उमा भारती ने कांग्रेस और कमलनाथ को दोटूक कह दिया है कि वह मेरे और शिवराज सिंह चौहान के बीच में न आए। अब देखना होगा कि उमा भारती के इस जवाब पर कांग्रेस क्या प्रतिक्रिया देती है।
आप भी भेज दो परामर्श
चुनावी साल में नई शराब नीति पर प्रदेश की सियासत तेज होती जा रही हैं। भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को नसीहत दे डाली है। उमा भारती ने कमलनाथ से कहा है कि वे मेरे और शिवराज के बीच ना आएं। उमा भारती ने कहा कि मैंने शराब नीति पर अपना परामर्श शिवराज सिंह को भेज दिया है, आप भी उन्हें ही भेज दीजिए।

नई शराब नीति पर भाजपा सरकार भी पशोपेश में

हालांकि इस बयान से ऐसा लग रहा है कि उमा भारती नहीं चाहतीं कि कांग्रेस इस मुद्दे का राजनीतिकरण न करे तो ही बेहतर है। वे यह भी नहीं चाहतीं कि इसका लाभ कांग्रेस को न मिले। हालांकि प्रदेश की नई शराब नीति पर भाजपा सरकार भी पशोपेश में है। उसे समझ में नहीं आ रहा है कि वह उमा भारती को कैसे मनाए या उनसे कैसे निपटे। यह तो तय है कि यह मुद्दा आने वाले समय में और गरमाएगा और प्रदेश की भाजपा सरकार को कहीं न कहीं मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments