Homeताजा ख़बरछत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और रमन सिंह में ट्विटर पर छिड़ी जंग

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और रमन सिंह में ट्विटर पर छिड़ी जंग

  • बघेल ने लिखा- छत्तीसगढ़ सबसे गरीब राज्य था, रमन सिंह ने कहा-आपने तो छत्तीसगढ़ को इटली बनवा दिया

रायपुर। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। दोनों में पोस्ट वॉर जारी है। दोनों ने एक दूसरे के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल पर सवाल उठाए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सबसे गरीब राज्य था। तो डॉ रमन सिंह ने जवाब दिया कि आपने तो बेतहाशा कर्ज लेकर छत्तीसगढ़ को इटली बना दिया है।

सीएम भूपेश बघेल ने लगाए ये आरोप

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा कि पूरे आदिवासी नेतृत्व को हाशिए पर धकेलने वाले छत्तीसगढ़ भाजपा के सर्वे सर्वा “ठाकुर साहब“ बताइए कि आपके 15 वर्षों में अधिकारी फूलछाप थे क्या? चार वर्ष में अधिकारी पंजा छाप कैसे हो गये? उन्होंने लिखा कि आपको आत्ममंथन की जरूरत है। आप अपनी पार्टी की चिंता कीजिए। फिलहाल भाजपा के पास आपके अलावा कोई चेहरा नहीं है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भाजपा आपको चेहरा घोषित नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि याद कीजिए आप अपना कार्यकाल। तब किन अधिकारियों का राज था और आप किन हाथों की कठपुतली थे?

रमन सिंह ने दिया यह जवाब

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने लिखा कि जनता को कितना गुमराह करोगे दाऊ जी, सवाल सिर्फ एक है कि यह दोहरा चरित्र क्यों? 5 साल होने को आए हैं। 55000 करोड़ का कर्ज लेकर आपकी सरकार ने तो छत्तीसगढ़ को इटली बनवा दिया है। न सड़क बनी, न स्कूल बने, न कहीं कोई विकास हुआ तो फिर यह सारा पैसा लेकर जो छत्तीसगढ़ को कर्ज में लाद दिया है। एक तरफ आपके नेता राहुल गांधी भारत जोड़ने का ढोंग करते हैं तो दूसरी तरफ आप बाहरी-भीतरी के नाम पर खुलेआम समाज को बांट कर जहर फैला कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments