Homeताजा ख़बरशिवराज के निशाने पर दिग्विजय, कमलनाथ से पूछा सवाल तो मिला जवाब,...

शिवराज के निशाने पर दिग्विजय, कमलनाथ से पूछा सवाल तो मिला जवाब, पानी में मथानी चला रहे हैं क्या

  • सीएम बोले-दिग्विजय सिंह वोट काटते हैं कि वोट बांटते हैं, यह कांग्रेस भी समझती है
  • कमलनाथ बोले-झूठ के कारण आपकी निकास यात्रा में जनता रोज आपकी फजीहत कर रही

भोपाल। प्रदेश की सियासत गर्म है तो सवाल-जवाब और वार-पलटवार भी जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह वोट काटते हैं कि वोट बांटते हैं, यह कांग्रेस भी समझती है और जनता भी। जिस तरह के उनके बयान आते हैं, वो देश को भी लज्जित करते हैं और उनको सुनकर जनता भी लज्जित होती है। उनका क्या प्रभाव पड़ेगा, यह कांग्रेस सोचे।
पूछा-वचन क्यों नहीं पूरा किया
सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने 17 से 45 साल की महिलाओं की सुरक्षा हेतु एप्प इंस्टाल्ड स्मार्ट फोन निःशुल्क देने का वादा किया था। कमलनाथ जी, जवाब दीजिए कि आपने यह वचन भी क्यों पूरा नहीं किया?
दोहे से दिया शिवराज को जवाब
कमलनाथ ने सोशल मीडिया में लिखा कि छूटइ मल कि मलहि के धोएँ। घृत कि पाव कोइ बारि बिलोएँ।।
शिवराज जी, आप पानी में मथानी चलाकर घी निकालना चाहते हैं। यह अपना और पूरी जनता का समय बर्बाद करने के षड्यंत्र के अलावा कुछ नहीं है। आपके इसी झूठ के कारण आपकी निकास यात्रा में जनता रोज आपकी फजीहत कर रही है। आपने अपने “झूठ पत्र“ में वादा किया थाः उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को छोटे घरेलू व्यवसाय शुरू करने के लिए सिलाई मशीन जैसे जरूरी उपकरण हेतु आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आपने कितनी सिलाई मशीनें उपलब्ध करा दीं, जरा जनता को बताएं। या आप सिर्फ अपनी सरकार के काले कारनामों को रफू करने में लगे हैं। शिवराज जी जरा अपनी घोषणा मशीन की ओर भी ध्यान दीजिए। पिछले चुनाव में नारी शक्ति के लिए आपने जो ’असत्य पत्र’ जारी किया था, उसमें एक वादा यह भी था, “निःसंतान गरीब महिलाओं को मातृत्व के अनुभव से वंचित ना रहना पड़े, इसलिए आईवीएफ द्वारा गर्भधारण के खर्च में 100 रूपए सहायता दी जाएगी।“ क्या आप प्रदेश की जनता को बताएंगे कि मातृत्व के नाम पर आपने प्रदेश की माताओं के साथ कैसा फ्रॉड किया?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments