Homeताजा ख़बरदुनिया का तीसरा सबसे जहरीला 5 फीट लंबा का सांप दिखा तो...

दुनिया का तीसरा सबसे जहरीला 5 फीट लंबा का सांप दिखा तो मचा हड़कंप

  • कंडों के ढेर में दुबका बैठा था रसेल वाइपर, अजगर समझ लोग पहुंचे पास, सागर का मामला
  • किसी को डस ले तो चंद सेकंड के अंदर ही हो जाती उसकी मौत

सागर। दुनिया का तीसरा सबसे जहरीला सांप अगर दिख जाए तो क्या होगा। जाहिर सी बात है कि सबके हाथ-पांव फूल जाएंगे। कुछ ऐसा ही हुआ मप्र के सागर जिले के सलैया गाजी गांव में जहां रसेल वाइपर प्रजाति का सांप मिला है। हालांकि इसे रेस्क्यू कर पकड़ा गया है। रसेल वाइपर को दुनिया का तीसरा सबसे जहरीला सांप माना जाता है। यह किसी को डस ले तो चंद सेकंडों के अंदर ही उसकी मौत हो जाती है।
लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की
गुरुवार को सागर के राजघाट के पास स्थित सलैया गाजी गांव में कंड़ों के ढेर में सांप था। अजगर की तरह दिखने वाला सांप देख लोग उसके पास पहुंच गए। कुछ लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश शुरू की। लेकिन इसी बीच गांव के एक व्यक्ति ने सांप की पहचान कर ली और लोगों को उससे दूर रहने की सलाह दी। जिसके बाद सांप पकड़ने में एक्सपर्ट अकील बाबा को सूचना दी। खबर मिलते ही स्नेक कैचर अकील मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। कुछ ही देर में उन्होंने सांप को सुरक्षित पकड़ लिया।
अजगर की तरह दिखा तो उंगली करने लगे लोग
स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि सलैया गांजी से पकड़ाया सांप रसेल वाइपर प्रजाति का है जो बेहद जहरीला होता है। यदि किसी को डस ले तो कुछ ही सेकंड में उसकी मौत हो जाती है। अजगर की तरह दिखने वाले इस सांप को लोग कई बार अजगर समझकर पकड़ने की कोशिश करते हैं जो घातक हो सकता है। इसलिए लोग सावधान रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments