Homeताजा ख़बरफिल्म के सेट पर घुस गया ट्रक, मची अफरातफरी और भगदड़

फिल्म के सेट पर घुस गया ट्रक, मची अफरातफरी और भगदड़

  • पैन इंडिया फिल्म मार्क एंटनी के सेट पर बड़ा हादसा, चेन्नई में चल रही शूटिंग

चेन्नई। फिल्मों की शूटिंग में हादसे होते रहते हैं, क्योंकि जब एक्शन सीन शूट होते हैं तो कई ऐसे वाकये हो जाते हैं, जिसकी कल्पना निर्देशक भी नहीं कर पाते। ऐसा ही कुछ हुआ पैन इंडिया फिल्म मार्क एंटनी के साथ। यहां पर शूटिंग की तैयारियां चल रही थीं। तभी एक सीन की शूटिंग के दौरान एक अनियंत्रित ट्रक सेट के अंदर तक घुस गया, जिससे कि वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। फिल्म की शूटिंग चेन्नई की फिल्म सिटी में चल रही थी। जैसे ही ट्रक अंदर घुसा तो उसके नजदीक ही 100 से ज्यादा लोग खड़े थे। ट्रक उनकी तरफ बढ़ा तो भगदड़ मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया, जिसे देखकर लोग दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि शुक्र है, बड़ा हादसा नहीं हुआ। नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। बहरहाल एक्टर, निर्देशक और शूटिंग में जुटे कलाकार, तकनीशियन पूरी तरह सुरक्षित हैं।
ऐसे हुआ हादसा
मार्क एंटनी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन चल रहा था। सीन के मुताबिक ट्रक को एक समय पर आकर रुक जाना चाहिए था लेकिन कुछ ट्रक तेज रफ्तार में ही अंदर आता रहा। जब ये घटना हुई तो सेट पर करीब 100 लोग से ज्यादा मौजूद थे। फिल्म के एक्टर विशाल कृष्ण रेड्डी भी वहीं पर थे। उन्होंने हादसा टलने के बाद भगवान का शुक्रिया अदा किया है। निर्देशक विशाल ने भी कहा कि कुछ सेकेंड और कुछ इंच के फासले से मेरी जान बच गई। भगवान का बहुत-बहुत शुक्रिया। इस घटना की घटना से वे भी स्तब्ध हैं।
तकनीकी खामियों से टकराया
फिल्म ’मार्क एंटनी’ की शूटिंग चेन्नई के पास एक फिल्म सिटी में चल रही है। फिल्म के एक सीन में ट्रक का सीन शूट किया गया था, लेकिन ट्रक को जहां रुकना चाहिए था, वो वहां नहीं रुका, इसलिए बैलेंस बिगड़ने की वजह से सीधे जाकर सेट से भिड़ गया। ट्रक में कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई थी, इसलिए सही समय पर ब्रेक नहीं लग पाया। फिल्म की शूटिंग फिलहाल के लिए रोक दी गई है। जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के बाद ही फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू की जाएगी।
पैन इंडिया फिल्म है मार्क एंटनी
फिल्म का डायरेक्शन ’अधिक रविचंद्रन’ कर रहे हैं। फिल्म में विशाल कृष्ण रेड्डी लीड रोल में हैं। विशाल मशहूर फिल्म मेकर जीके रेड्डी के बेटे हैं। विशाल अपनी फिल्मों में विशेष तौर पर एक्शन करने के लिए जाने जाते हैं। मार्क एंटनी, 2023 के मध्य में रिलीज होगी। पैन इंडिया की यह फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज होनी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments