भोपाल। नई शराब नीति पर सियासी संग्राम जारी है। भाजपा नेता जहां इसे बड़ी उपलब्धि और बड़े निर्णय के रूप में प्रचारित कर रहे हैं तो कांग्रेस नेता भी सवाल उठाने में पीछे नहीं हैं। पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी आमने सामने हैं। दरअसल कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की जगह मदिरा प्रदेश कह दिया तो शिवराज सिंह चौहान ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आप हमारा विरोध करें, लेकिन मध्यप्रदेश का अपमान न करें। प्रदेश के लिए तो आपके मन में सम्मान का भाव होना चाहिए। शिवराज ने यह भी कहा कि कमलनाथ यहां की जड़ों से नहीं जुड़े हैं।
यह बोले कमलनाथ
कमलनाथ बुधवार को छिंदवाड़ा में थे। इस दौरान उन्होंने आबकारी नीति 2023-24 को लेकर शिवराज सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश की छवि बदलकर मदिरा प्रदेश की कर दी है। यहां राशन महंगा और शराब सस्ती है। सरकार को विकास यात्रा की जगह हिसाब यात्रा निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आई, तो शिवराज सरकार के खर्चों का श्वेतपत्र लाएंगे।
शिवराज बोले-आप हमारा विरोध करें, प्रदेश का नहीं
इसी बयान पर गुरुवार को सीएम शिवराज ने पलटवार किया और कहा कि आप प्रदेश का अपमान कर रहे हैं। आप हमारा विरोध करो तो ठीक है, लेकिन मप्र का अपमान न करें। शिवराज ने यह भी कहा कि कमलनाथ जड़ों से जुड़े नहीं हैं।
कमलनाथ का फिर पलटवार, कहा-मतिभ्रमण का शिकार हैं
कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी आप जबरदस्त मतिभ्रम का शिकार हो गए हैं। पहले आपने कहा था कि आप रोज वचन पत्र के बारे में एक झूठा सवाल पूछेंगे। लेकिन आप कभी सवाल पूछते हैं और कभी भूल जाते हैं। आज आपने जो सवाल पूछा है, उसका वचन पत्र से कोई संबंध नहीं है। इसका मतलब है कि कांग्रेस के बाकी वचन पत्र से आप पूरी तरह संतुष्ट हैं। दूसरी बात, आपने मदिरा प्रदेश शब्द को लेकर आपत्ति की है। लेकिन यह शब्द तो आपने ही मध्यप्रदेश के लिए उपयोग में लाया था। आप तो मदिरा प्रदेश के लिए पूरा अभियान चला रहे थे। दिमाग पर जोर डालिए, सब याद आ जाएगा। तीसरी बात यह कि आपकी सरकार ने देसी मदिरा और विदेशी मदिरा की संयुक्त दुकान खोलकर मध्यप्रदेश में शराब की दुकानों की संख्या करीब दोगुनी बढ़ा दी है। आप की नीति स्पष्ट है राशन महंगा और सस्ती दारू। घर-घर दारू पहुंचाने की अपनी नीति के लिए आप मध्य प्रदेश की जनता से माफी मांगिये।
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
कमलनाथ ने कहा-मदिरा प्रदेश, तो भड़के शिवराज, पढ़ें कैसे हुआ वार-पलटवार
RELATED ARTICLES