Homeखेलटी-20 वर्ल्ड कप : सेमीफाइनल से पहले संकट में वूमेंस इंडिया टीम?

टी-20 वर्ल्ड कप : सेमीफाइनल से पहले संकट में वूमेंस इंडिया टीम?

कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऑल राउंडर पूजा वस्त्रकार अनफिट, लगा बड़ा झटका

नई दिल्ली। बड़े टूर्नामेंट से पहले महिला भारतीय क्रिकेट टीम का लक साथ नहीं दे रहा है। इससे पहले भी टीम फाइनल में पहुंची लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वूमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला होना है। लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और आलराउंडर पूजा वस्त्रकार अनफिट हो गई हैं। जिससे दोनों के सेमीफाइनल मुकाबले में खेलने पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। बताया जाता है कि हरमनप्रीत इस समय बीमार हैं और मैच नहीं खेल पाएंगी। दूसरी ओर ऑल राउंडर पूजा वस्त्रकार भी अनफिट हैं और मैच नहीं खेल पाएंगी। पूजा की जगह टीम में स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा लेंगी। जबकि कप्तानी का भार उपकप्तान स्मृति मंधाना के कंधों पर है। टीम की स्पिनर राधा यादव भी मैच शायद ही खेल पाएंगी। वे चोटिल हैं और आयरलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में भी उन्हें आराम दिया गया था।
ऐसा रहा भारत का सफर
भारत ने चार मैचों में 6 पॉइंट्स के साथ टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है। हरमनप्रीत की कप्तानी में टीम ने वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड को हराया है। हालांकि टूर्नामेंट में पूजा वस्त्रकार का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। अब तक खले 4 मैचों में वस्त्रकार ने 2 ही विकेट लिए हैं। पता चला है कि उन्हें ड्रॉप किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया से कड़ा मुकाबला होगा
टीम इंडिया ग्रुप-2 में इंग्लैंड के बाद दूसरे नंबर रही थी। 24 फरवरी को केपटाउन में सेमीफाइनल में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमें 26 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर फाइनल में भिड़ेंगीं। चूंकि ऑस्ट्रेलिया 5 बार की चैंपियन है और वह इस टूर्नामेंट में अविजित रही है। इंग्लैंड ने एक बार खिताब जीता है। भारत और दक्षिण अफ्रीका ने एक भी बार इस टूर्नामेंट को नहीं जीता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments