Homeताजा ख़बरकुमार विश्वास पर बोले कमलनाथ-मुझे कोई लेना-देना नहीं है

कुमार विश्वास पर बोले कमलनाथ-मुझे कोई लेना-देना नहीं है

  • छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं की शपथ पर बोले-42 साल मुझे वोट दिया, वह तो यही कहेंगे, इसमें क्या गलत है
  • जातिगत जनगणना पर कहा-इससे दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल में बीमार चल रहे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का हाल-चाल जानने के लिए पहुंचे। उनसे मिलकर कमलनाथ ने कहा कि वे पहले से बेहतर हैं और मैं उनके स्वास्थ्य की कामना करता हूं। जब मीडिया ने कुमार विश्वास के रामकथा में दिए आरएसएस अनपढ़ के बयान पर उनसे सवाल पूछा तो पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ये कुमार विश्वास और जो लोग विरोध कर रहे हैं उनके बीच का मामला है। मुझे इससे कोई लेना देना नहीं है।
शपथ लेने पर कहा-इसमें गलत क्या है
मीडिया ने जब उनसे पूछा कि छिंदवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें मुख्यमंत्री और नकुल नाथ को सांसद बनवाने की शपथ ली है। इस उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि यह छिंदवाड़ा में तो होगा ही। जिन्होंने 42 साल मुझे वोट दिया, वह तो यही कहेंगे। इसमें क्या गलत है। रायपुर अधिवेशन को लेकर उन्होंने कहा कि अधिवेशन में हर तरह की चर्चा होती है। सब लोग मिलते हैं और आपस में चर्चा करते हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग आते हैं। ऐसा होना जरूरी है।
मौर्या और सुमित रतन का दिया जवाब
कमलनाथ से जब स्वामी प्रसाद मौर्या और सुमित रतन के बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि देखिए कोई कुछ भी कहता रहता है। अपने देश में प्रश्न है सामाजिक न्याय का। हमें सामाजिक न्याय को प्राथमिकता देनी है। हमारे देश की नींव सामाजिक न्याय पर टिकी हुई है। जातिगत जनगणना के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने भी जातिगत गणना की मांग की है। इससे दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। ऐसा करने में नुकसान क्या है? जातिगत जनगणना जरूर होनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments