Homeताजा ख़बरकमलनाथ तो ऑनलाइन और महिलाओं के लिए अलग से शराब की दुकान...

कमलनाथ तो ऑनलाइन और महिलाओं के लिए अलग से शराब की दुकान खोल रहे थे : शिवराज

  • पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मदिरा प्रदेश कहने पर भड़के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
  • आपने फैसला किया था कि शराब ठेकेदार उपदुकान खोल सकेंगे। आपने लाइसेंस के नियम आसान बनाए

भोपाल। नई शराब नीति भले ही एक अप्रैल से लागू होगी और प्रदेश में अहाते बंद हो जाएंगे, लेकिन सरकार के इस निर्णय पर सियासत जारी है। भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे को पानी पी-पीकर कोस रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को मदिरा प्रदेश कह दिया तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भड़क गए और उन्होंने कांग्रेस की तत्कालीन सरकार की आबकारी नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप तो ऑनलाइन शराब बेचने के लिए तैयार थे। साथ ही महिलाओं के लिए अलग से शराब दुकान खोलने की तैयारी भी आपने कर ली थी।
यह बोले शिवराज
शिवराज ने मीडिया से कहा कि कमलनाथ मध्यप्रदेश को ’मदिरा प्रदेश’ कहकर साढ़े 8 करोड़ नागरिकों और हमारी संस्कृति, परंपरा, संस्कारों का अपमान कर रहे हैं। भाजपा ने जनभावनाओं और माताओं-बहनों के सम्मान को देखते हुए आबकारी नीति बनाई है। आप बताइये कि मुख्यमंत्री रहते हुए आपने क्या किया? कमलनाथ जी, आपने फैसला किया था कि शराब ठेकेदार उपदुकान खोल सकेंगे। आपने लाइसेंस के नियम आसान बनाए। आपने तय किया कि ऑनलाइन शराब की बिक्री तथा महिलाओं के लिए अलग से शराब की दुकान होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति नशे को हतोत्साहित करने की है, इसलिए हमने तय किया कि शराब के सभी अहाते बंद होंगे। लेकिन कांग्रेस इस पर सवाल उठा रही है और प्रदेश को मदिरा प्रदेश कहकर जनता का अपमान कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments