Homeमध्यप्रदेशदर्दनाक हादसा : नर्मदा में गिरी महाराष्ट्र की बस, 13 की मौत

दर्दनाक हादसा : नर्मदा में गिरी महाराष्ट्र की बस, 13 की मौत

भोपाल। महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की बस सुबह 7.30 बजे इंदौर से चली, जो नर्मदा जी के खलघाट पुल पर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा में जा गिरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जैसे ही सूचना मिली तत्काल प्रशासन सक्रिय हुआ। कलेक्टर, एसपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें बचाव के लिए तत्काल रवाना की गई। दुर्घटना के आधे घंटे के अंदर ही कलेक्टर एसपी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए थे। बस तो निकाल ली, लेकिन कहते हुए मन पीड़ा से भरा हुआ है कि हम बस में सवार लोगों को बचा नहीं सके। पहले सूचना थी कि बस में 15-16 लोग सवार थे लेकिन अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं। एक संभावना इस बात की है कि इतने ही लोग हों। अभी बचाव का कार्य जारी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी चर्चा की है। मध्य प्रदेश सरकार हर संभव व्यवस्थाएं करने की कोशिश कर रही है।
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि धार जिले के खलघाट में इंदौर से पुणे जा रही यात्री बस के नर्मदा नदी में गिरने की हृदय विदारक सूचना प्राप्त हुई है। अब तक बस में सवार 15 यात्रियों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments