नॉर्थ इंडिया में 1200 स्क्रीन पर होगी रिलीज, फिल्म कब्जा में दिखाई जाएगी आजादी से पहले की कहानी
मुंबई। केजीएफ ने देशभर में धूम मचा दी। इसके 2 साल बाद आई केजीएफ-2 ने सफलता के झंडे गाड़े। इसके पहले भी बाहुबली और बाहुबली-2 कई कीर्तिमान रच चुकी है। कन्नड़ फिल्म कंतारा ने भी दर्शकों के मन को जीता। अब नए साल में साउथ से एक और फिल्म आ रही है, जिसका नाम है कब्जा। बड़े बजट की इस फिल्म में किच्चा सुदीप और एक्टर उपेंद्र राव अहम भूमिकाओं में है। फिल्म की कहानी आजादी के समय की है। इस फिल्म को 1200 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा। कन्नड़ में शूट हुई फिल्म को बाकी भाषाओं में डब किया गया है। हालांकि रिली से पहले ही कब्जा की तुलना केजीएफ2 से होने लगी है।
आजादी के पहले की कहानी है कब्जा
टीजर देखने के बाद लोगों की ओर से कमेंट तो आ रहें हैं कि इससे केजीएफ की फील आ रही है। वैसे भी इसकी ज्यादातर टेक्निकल टीम केजीएफ से ही है। हालांकि कब्जा की कहानी अलग है। यह कहानी तब की है, जब हमारा देश सैकड़ों रजवाड़ों में बंटा हुआ था। इसलिए फिल्म में अलग-अलग रजवाड़ों पर कब्जा करने की जद्दोजहद रहेगी। यह भी बताया जा रहा है कि किच्चा सुदीप और उपेंद्र राव दोनों अपने-अपने इलाकों के बड़े गैंगस्टर हैं। मूल रूप से उन गैंगस्टर्स को देश के हर सिस्टम पर कब्जा करना था, ताकि वह पूरे शहर पर राज कर सकें। यह एक पीरियड फिल्म है।
KGF की तर्ज पर धूम मचाने आ रही यह फिल्म, क्या गाड़ेगी सफलता के झंडे..!
RELATED ARTICLES