Homeताजा ख़बरतिहाड़ में मनेगी मनीष सिसोदिया की होली, 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत

तिहाड़ में मनेगी मनीष सिसोदिया की होली, 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत

दिल्ली में शराब नीति घोटाले के मामले में सीबीआई ने नहीं मांगी कस्टडी
दिल्ली। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया की होली जेल में ही मनेगी। कोर्ट ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सीबीआई ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। स्पेशल सीबीआई जज एमके नागपाल ने सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। हालांकि सीबीआई के वकील ने सिसोदिया की और रिमांड नहीं मांगी। उनका कहना है कि अगले 15 दिन में जरूरत पड़ने पर दोबारा कस्टडी मांगी जा सकती है। मनीष सिसोदिया अब 20 मार्च को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किए जाएंगे।

कोर्ट ने यह आदेश भी दिए
कोर्ट ने जेल सुपरिटेंडेंट को आरोपी को मेडिटेशन सेल में रखने की अपील पर ध्यान देने को कहा है। साथ ही यह आदेश भी दिया कि मनीष सिसोदिया को जेल में अपने पास डायरी, पेन, भगवत गीता और चश्मा रखने दिया जाए। सिसोदिया को लिखी गईं दवाएं लेने की भी अनुमति है।
केजरीवाल का तंज, बीजेपी नेता के बेटे से 8 करोड़ रुपए मिले, पकड़ा सिसोदिया को
आप के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कर्नाटक के दावणगेरे में भाजपा पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के एक नेता का बेटा 8 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा गया, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई। 8 करोड़ रुपए उसके घर से मिले और गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को किया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि शायद बीजेपी उसे अगले साल पद्म भूषण दे दे। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी के दौरान कुछ नहीं मिला था। फिर भी उन्हें सीबीआई पकड़कर ले गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments