HomeजबलपुरWORLD CLASS बनेगा डुमना एयरपोर्ट, MP राकेश सिंह ने कहा-30 जून तक...

WORLD CLASS बनेगा डुमना एयरपोर्ट, MP राकेश सिंह ने कहा-30 जून तक पूरे करें निर्माण कार्य

  • एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक एवँ निरीक्षण के दौरान सांसद ने दिये निर्देश
  • निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग के कार्य में हो रही लेटलतीफी पर ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों को कड़े शब्दों में दिए निर्देश

जबलपुर। जबलपुर का एयरपोर्ट वर्ल्ड क्लास बनेगा। साथ ही रनवे की लंबाई भी बढ़ेगी। जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट के निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान सांसद राकेश सिंह ने निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग के कार्य मे हो रही लेटलतीफी पर ठेकेदार एवँ संबंधित अधिकारियों को कड़े शब्दो में शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने कहा। एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक डुमना एयरपोर्ट में आयोजित की गई थी जिसकी अध्यक्षता सांसद राकेश सिंह ने की। एयरपोर्ट के नवीनीकरण कार्य के संबंध में समय सीमा तय की गई और यात्रियों की सुविधाओं के लिए सदस्यों द्वारा सुझाव दिए गए। सांसद ने अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग का निरीक्षण भी किया।
450 करोड़ की लागत से विस्तारीकरण व आधुनिकीकरण
सांसद राकेश सिंह ने बताया कि जबलपुर में लगभग 450 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट के विस्तारीकरण व आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है। नई टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे का विस्तार, एटीसी टॉवर, फायर बिग्रेड बिल्डिंग आदि निर्माण कार्य हो रहे हैं। टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य आगामी 30 जून तक पूरा होने पर चर्चा हुई है। उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नई टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों की सुविधा के लिए सभी साधन उपलब्ध होंगे। इस बिल्डिंग की खास बात है कि इसकी छत को इस तरह डिजाइन किया गया है कि जिसमे तीन ओर से सूर्य की रोशनी अंदर आ सकेगी और इसमें भेड़ाघाट के सौंदर्य को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
रनवे की लंबाई 2750 मीटर होगी
जबलपुर एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई को बढ़ाया गया है। यह अब 2750 मीटर की होगी और मप्र में इंदौर और भोपाल के साथ जबलपुर एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 2750 मीटर होगी। सांसद ने बताया कि अब किसी भी तरह का विमान यहाँ उतर सकता है जिसमे एयरबस 321 जैसे बड़े विमान भी यहाँ आ सकेंगे। उन्होंने बताया कि रनवे के निर्माण का कार्य पूरा हो गया है और डीजीसीए द्वारा इसका निरीक्षण भी किया जा चुका है। उम्मीद है कि 31 मार्च तक इसका आदेश भी डीजीसीए द्वारा दे दिया जाएगा। आईएनएस का कार्य पूरा किया जा चुका है, एटीसी टॉवर एवँ फायर स्टेशन के कार्य भी 31 मार्च तक पूरा हो जाएंगे। यहाँ 6 विमान आ सकेंगे जिनमे 3 बड़े और 3 छोटे विमान यहाँ उतर सकेंगे। इस बिल्डिंग में 250 यात्री एक साथ आगमन और प्रस्थान कर सकेंगे। विस्तारीकरण में दो एयरोब्रिज बनाए गए हैं।
एयर इंडिया 27 से करेगा जबलपुर-हैदराबाद उड़ान प्रारंभ


सांसद राकेश सिंह ने बताया कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि 27 मार्च से एयर इंडिया एयरलाइंस जबलपुर से हैदराबाद की वायुसेवा प्रारम्भ कर रहा है। सांसद ने कहा किजबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा होने साथ ही जबलपुर के विकास को गति मिलेगी जिसका लाभ सम्पूर्ण महाकौशल क्षेत्र को मिलेगा। इस अवसर पर कलेक्टर सौरभ सुमन, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, एयरपोर्ट डायरेक्टर बी के सूरी समेत अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments