Homeताजा ख़बरछत्तीसगढ़ में होगा कांग्रेस का महामंथन, राहुल भरेंगे हुंकार

छत्तीसगढ़ में होगा कांग्रेस का महामंथन, राहुल भरेंगे हुंकार

रायपुर कृषि महाविद्यालय के सामने स्थित जोरा के खाली मैदान में होगी आमसभा

रायपुर। कांग्रेस उत्साह में है यानि जोश हाई है। पहले भारत जोड़ो यात्रा निकाली। अब राहुल मोदी पर हमलावर हैं। चूंकि अगले साल लोकसभा के चुनाव हैं, इसलिए राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है। इसी साल मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। अब कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन यहीं होने वाला है। आखिरी दिन होने वाली बड़ी जनसभा कृषि महाविद्यालय के सामने स्थित जोरा के खाली मैदान में होगी। कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक होगा। जाहिर है यहां से जो भी मंथन होगा, उसी आधार पर कांग्रेस आगे अपनी रणनीति बनाएगी। सूत्रों का कहना है कि राहुल छत्तीसगढ़ से ही अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण का ऐलान भी करेंगे।

खड़गे, सोनिया, राहुल और प्रियंका भी आएंगी

रायपुर में होने वाले इस अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत देशभर के 12 से 14 हजार से कांग्रेसी शामिल होने वाले हैं। नया रायपुर के मेला ग्राउंड में एक विशाल डोम बनाया जा रहा है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका, मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे वरिष्ठतम नेताओं को नवा रायपुर के रिसॉर्ट में ठहराने की योजना है।

इसलिए रायपुर का चयन

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं। कांग्रेस इस राष्ट्रीय अधिवेशन के जरिए माहौल बनाने का प्रयास करेगी। वरिष्ठ नेताओं के आने और सभा होने से सियासी माहौल बनने की उम्मीद है। कुछ दिन पहले यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आ चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के आने से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी ताकत और कद दिखाने का प्रयास करेंगे, ताकि भविष्य में उन्हें कोई चुनौती देने की स्थिति में न हो।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments