Homeताजा ख़बरबेटियों की डोली उठ गई, भांजे-भंजियां भी आ गए लेकिन कमलनाथ जी...

बेटियों की डोली उठ गई, भांजे-भंजियां भी आ गए लेकिन कमलनाथ जी का 1 रूपए भी नहीं आया

  • बैरसिया में मुख्यमंत्री ने कहा-मैंने बचपन में बेटियों के साथ अन्याय होते देखा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ जी ने कहा था कि बेटियों के विवाह पर 51 हजार रूपए देंगे। बेटियों की शादी हो गई, डोली उठ गई। बेटी विदा होकर ससुराल पहुँच गई, भांजे-भंजियां भी आ गए लेकिन 15 महीनों में कमलनाथ जी का 1 रूपया भी नहीं आया। सीएम ने बैरसिया में औद्योगिक पार्क सहित विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि मैंने बचपन में बेटियों के साथ अन्याय होते देखा है। इसलिए मुख्यमंत्री बनते ही मैंने लाडली लक्ष्मी योजना और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनाई।
कांग्रेस ने तो अनेकों योजनाओं को बंद कर दिया था
शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर आज 43 लाख से अधिक बेटियां हैं। मैं मुख्यमंत्री बाद में हूँ, अपने भांजे-भांजियों का मामा, बहनों का भाई और बुजुर्गों का बेटा पहले हूँ। आप सब मेरा विशाल परिवार हैं। इसलिए अपने परिवार की जिंदगी बदलने के लिए अनेकों योजनाएँ हमने बनाईं हैं। बहनों के सशक्तिकरण के लिए मैंने लाडली बहना योजना बनाई। इसमें प्रतिमाह गरीब बहनों को एक हजार रुपए यानी साल में 12 हजार रुपए दिए जाएंगे। बहनें सशक्त होंगी तो परिवार और समाज सशक्त होगा। बेटियों की जिंदगी बदलने के लिए हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सहित अनेकों योजनाएं बनाईं। कांग्रेस ने सरकार में आते ही अनेकों योजनाओं को बंद कर दिया।
कांग्रेस कभी विकास नहीं करती, लूटती है
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब रहने की जमीन के बिना नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना में भूखण्ड प्रदान कर रहने की जमीन का मालिक बनाएंगे। महिलाएं परिवार की धुरी है। उन्हें समृद्ध बनाने के लिए हमने आजीविका मिशन बनाया, गाँव-गाँव स्व सहायता समूह बनाए और बहनों की आमदनी बढ़ाने के प्रयास किए। बहनों की आमदनी बढ़े इसके लिए उन्हें अलग-अलग तरीके के कई काम प्रारंभ करवाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी विकास नहीं करती। कांग्रेस वल्लभ भवन में बैठकर प्रदेश को लूटती थी। जब कांग्रेस की सरकार थी तो किसानों को 16-17 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन मिलता था, हमने जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को ऋण उपलब्ध कराया। इस अवसर पर बैरसिया विधायक विष्णु खत्री एवं अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments