Homeजबलपुर2014 में थीं चुनौतियां, अब हुआ विकास, योजनाओं का मिला लाभ :...

2014 में थीं चुनौतियां, अब हुआ विकास, योजनाओं का मिला लाभ : राकेश सिंह

ग्रामीण दौरे के तीसरे दिन सांसद ने किया पनागर विधानसभा के गांवों का दौरा

जबलपुर। जबलपुर सांसद व लोकसभा के मुख्य सचेतक राकेश सिंह इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर हैं। राकेश सिंह ने ग्रामीण दौरे के तीसरे दिन पनागर विधानसभा के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में पहुंये और ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो उनके सामने कई चुनौतियां थीं, लेकिन पिछले आठ साल के दौरान सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की। इससे सरकार की लोकप्रियता काफी बढ़ गई। आज कई सफल योजनाओं की चर्चा घर-घर में होती है और न सिर्फ चर्चा होती है, बल्कि हर घर में किसी न किसी योजना का लाभ मिल रहा है।
दूरगामी सोच का परिणाम है विकास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के योजनाओं और विकास के प्रति दूरगामी सोच का परिणाम है कि हर गांव में विकास हो रहा है और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सांसद राकेश सिंह ने इस दौरान ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए सांसद निधि से 40 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।

समस्याओं के जल्द निराकरण के अधिकारियों को दिए निर्देश

सांसद राकेश सिंह पनागर विधानसभा की ग्राम पंचायत पिपरिया कला, खम्हरिया, देवरी, कैलवास, पिपरिया खुर्द, बारहा, हिनौतिया, मेहगवां (बरेला), कूकरी खेड़ा एवं शारदा नगर, देवरी पटपरा, मेहगंवा, बम्हनी, धनपुरी, मलारा, पहाड़ीखेरा, कुधाड़ी उमरिया, डूंगा महगांवा में पहुँचे। उन्होंने आम जनमानस की समस्याओं के जल्द निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रानू तिवारी, विधायक सुशील तिवारी इंदु, डॉ सुभाष तिवारी, गणेश पटेल, मनोज यादव, प्रतीक दुबे, राजाबाबू सोनकर, संजय पटेल, शैलेन्द्र दुबे, दिनेश पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments