Homeताजा ख़बरMP में ओलावृष्टि, खेतों में बिछ गईं फसलें, मामा ने दी दिलासा

MP में ओलावृष्टि, खेतों में बिछ गईं फसलें, मामा ने दी दिलासा

भोपाल। प्रदेश के कई स्थानों में हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं। अपनी मेहनत को मिट्टी में मिलता हुआ देखकर किसान खून के आंसू रोने के लिए मजबूर हैं। मुसीबत की इस घड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को दिलासा दी है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रदेश के कुछ स्थानों में ओला वृष्टि की सूचना प्राप्त हुई है। मेरे किसान भाई-बहन चिंता न करें, मामा शिवराज आपके साथ है। शीघ्र ही ओला वृष्टि से हुई फसलों के नुक़सान का सर्वे कराया जाएगा। शिवराज का यह ट्वीट किसानों के लिए काफी राहत देने वाला साबित होगा क्योंकि किसान ओलावृष्टि की वजह से काफी परेशान हैं और उन्हें नुकसान का डर सता रहा है लेकिन शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिलासा दिए जाने के बाद उन्हें उम्मीद की किरण नजर आई है।
20 जिलों में बारिश की संभावना
राजधानी भोपाल के साथ ही उज्‍जैन, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, विदि‍शा और छिंदवाड़ा के साथ ही अन्‍य जिलों में भी ओलों के साथ बारिश हुई है। मंदसौर जि‍ले में कुछ स्‍थानों पर तो खेतों और हाइवे पर ओलों की चादर बिछी नजर आई। पहले ही भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित मध्यप्रदेश के 20 जिलों में बारिश होने की मौसम विभाग ने संभावनाएं जताई हैं। 9 मार्च तक मौसम ऐसा ही रहेगा। होली पर बारिश होने की संभावना है। उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है। साथ में दक्षिण-पश्चिम हवाएं मध्यप्रदेश में पहुंच रही हैं। इससे अरब सागर से गर्म और नम हवाएं आ रही हैं।
मालवा निमाड़ में भी आंधी, बारिश के साथ ओले गिरे
रतलाम, मंदसौर, उज्जैन और नीमच जिले में सोमवार को कई स्थानों पर आंधी चली और बारिश के साथ ओले गिरे। इससे फसलों को नुकसान हुआ है और फसलें खेतों में बिछ गई हैं। किसानों ने शासन से सर्वे कर मुआवजे की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments