जबलपुर। शहर के संजय गांधी वार्ड से कांग्रेस पार्षद के भाई का पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वह पानी की टंकी को लेकर न सिर्फ राजनीति की बातें लिख रहे हैं, बल्कि अपशब्द बातों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। हनुमानताल में रहने वाले निजामुद्दीन की शिकायत पर हनुमानताल थाना पुलिस ने कांग्रेसी पार्षद कलीम खान के भाई नईम खान के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए पोस्ट किया
हनुमानताल आजाद नगर मोहरिया निवासी निजामुद्दीन ने हनुमानताल थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि संजय गांधी वार्ड से कांग्रेस पार्षद कलीम खान के भाई नईम खान ने सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी और अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए पोस्ट किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि कांग्रेस पार्षद के भाई द्वारा सोशल मीडिया में लिखा गया है कि टंकी बनवाई कांग्रेसियों ने… घर-घर पानी भी पहुंचाएंगे कांग्रेसी… जिन दलालों को कांग्रेसियों से दिक्कत है, उनके घर में भी टंकी का पानी जाएगा और वे लोग जब पानी पीएं तो उसे कांग्रेसियों का …. समझकर पीएं, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद। निजामुद्दीन ने लिखित में यह शिकायत हनुमानताल थाना पुलिस को दी है, जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेसी पार्षद के भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
कांग्रेस पार्षद के भाई ने कहा-टंकी बनवाई कांग्रेसियों ने, जब पानी पीएं तो उसे कांग्रेसियों का **….** समझकर पीएं…!
RELATED ARTICLES