Homeजबलपुरइस थाना क्षेत्र में कोई मंदिर ऐसा नहीं, जहां न हुई हो...

इस थाना क्षेत्र में कोई मंदिर ऐसा नहीं, जहां न हुई हो चोरी.. पुलिस नाकाम.. अब ईश्वर से की कामना

जबलपुर। जबलपुर जिले के बेलखेड़ा में अनेकों मंदिर हैं जिसमें अभी तक कोई ऐसा मंदिर नहीं है जिस मंदिर से चोरी ना हुई हो। यह कहना है ग्रामीणों का। कुछ दिन पहले ही यहां से चंदन का कीमती पेड़ चोरी हो गया, लेकिन पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई। अब नए साल में हनुमान मंदिर से मुकुट चोरी हो गया, तो पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई। ऐसे में आसपास रहने वाले लोग अब भगवान को याद कर कामना कर रहे हैं कि हे भगवान.. आप चोरों को पकड़वा दो।
बेलखेड़ा के पठानी मोहल्ले में उस समय हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई जब प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जी का मुकुट चोरी हो गया। सुबह 5.00 बजे जब मंदिर के पुजारी ने मंदिर के अंदर गर्भ ग्रह का ताला खोलने लगे तो देखा ताला पहले से टूटा पड़ा है। जब अंदर जाकर देखा तो हनुमान जी का चांदी का मुकुट गायब दिखा। मंगलवार को सुबह जब श्रद्धालु मंदिर में पूजा करने गए तो तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी वही। पुजारी ने बेलखेड़ा पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है।
चंदन का पेड़ काटकर ले गए चोर
आपको बता दें विगत 4 माह पूर्व इसी मंदिर से एक प्राचीन सफेद चंदन का पेड़ चोरों उसे काट कर ले गए जिसकी सूचना भी बेलखेड़ा पुलिस में दी गई थी लेकिन अभी तक चोर नहीं पकड़े जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि रात के वक्त पुलिस गश्त नहीं करती जिससे गांव में दारु खोरी तथा सट्टा जोरो पर है। देर रात तक लोग बैठे रहते हैं। इसी के चलते यह चोरी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि नए साल में चोरों ने हनुमान जी से चोरी की शुरुआत की है। अब देखना यह होगा कि चोरी बरामद होती है या पहले जैसी चोरियां हवा हवाई हो जाती हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments