Homeजबलपुरआप की मानें तो रसोई गैस, पेट्रोल के बाद अब पड़ेगी बिजली...

आप की मानें तो रसोई गैस, पेट्रोल के बाद अब पड़ेगी बिजली की मार

जबलपुर। आम आदमी पार्टी का दावा है कि प्रदेश में जल्द ही बिजली महंगी होने वाली है। नेताओं का दावा है कि केंद्र सरकार चाहती है कि निजीकरण हो। अगर ऐसा हुआ तो पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की तर्ज पर बिजली के दाम भी आम आदमी की पहुंच से दूर हो जाएंगे। साथ ही सब्सिडी भी खत्म हो जाएगी। आप का कहना है कि वह ऐसा नहीं होने देगी और प्रदेश में जनआंदोलन खड़ा करेगी। अब देखना होगा कि आप का यह दावा सच निकलता है या फिर सियासी शिगूफा ही साबित होता है।
आम आदमी पार्टी के जबलपुर लोकसभा अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर द्वारा एक अहम खुलासा किया गया है कि केंद्र सरकार प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनियों का निजीकरण चाहती है। इस तरह का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने जबलपुर के कॉफी हाउस में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें जबलपुर लोकसभा अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि विधानसभा सत्र में प्रश्न का जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री द्वारा यह बताया गया कि केंद्र शासन द्वारा विद्युत वितरण कंपनी के निजीकरण हेतु प्रारूप स्टैंड बिल्डिंग डॉक्यूमेंट राज्य शासन को अभिमत हेतु प्रेषित किया गया है। सरकार के इस कदम से विद्युत कंपनियों में कार्यरत कर्मचारी तथा स्थाई अस्थाई श्रमिक पर प्रभाव पडऩा सुनिश्चित है। मनीष शर्मा ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी इस विषय को लेकर सडक़ पर उतरकर आंदोलन करने जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments