Homeताजा ख़बरअद्भुत इंजीनियरिंग का कमाल है INDIA में बना दुनिया का सबसे ऊंचा...

अद्भुत इंजीनियरिंग का कमाल है INDIA में बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल

  • कटरा-बनिहाल रेल खंड पर 27,949 करोड़ रुपए से हुआ निर्माण, चिनाब नदी के तल से 1,178 फीट ऊपर है पुल

दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनकर तैयार हो गया है। इसे कटरा-बनिहाल रेल खंड पर 27 हजार 949 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। इस ब्रिज का निर्माण कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के तहत किया है। यह पुल घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगा। यह पुल नदी के तल से 1,178 फीट ऊपर है। यही ऊंचाई इस पुल को दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनाती है।
तापमान का कोई असर नहीं
बताया जाता है कि इस ब्रिज को स्ट्रक्चरल स्टील से बनाया गया गया है, जो माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को झेल सकता है। ब्रिज पर जम्मू-कश्मीर के किसी भी मौसम का असर नहीं पड़ेगा और हर मौसम में देश के बाकी हिस्सों के साथ कनेक्टविटी बनी रहेगी। चिनाब नदी के दोनों किनारों कौरी छोर और बक्कल छोर पर स्थापित दो विशाल केबल क्रेन की मदद से पुल का निर्माण किया गया है। दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज 1.3 किलोमीटर लंबा है।
एफिल टॉवर से भी ऊंचा
यह फ्रांस में 324 मीटर ऊंचे एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है। ब्रिज की खूबसूरती देखते ही बनती है। भारतीय रेल और भारत के प्रतिभावान इंजीनियरों ने 21 मार्च 2023 को दुनिया के सबसे ऊंचे ऊंचे पुल का निर्माण कर सफल परीक्षण कर लिया है। भारतीय रेल एवं भारतवर्ष के इंजीनियर बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अपने आपमें अनोखा पुल का निर्माण किया है।

देखें वीडियो-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments