Homeताजा ख़बरBJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भरी हुंकार, अबकी बार 200...

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भरी हुंकार, अबकी बार 200 पार!

  • भोपाल के गांधी नगर में बूथ क्र.-53 में मन की बात कार्यक्रम में हुए शामिल

भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मप्र की राजधानी भोपाल पहुंचे। वे भोपाल के गांधी नगर में बूथ क्र.-53 में मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए। भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में सहभागिता की। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए अबकी बार 200 पार का नारा भी दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता इस संकल्प को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के भोपाल आगमन पर कहा कि उनके नेतृत्व में हम एक के बाद एक विधानसभा चुनाव जीतते जा रहे हैं और जिन्होंने सेवा ही संगठन का मंत्र दिया, उनका मध्यप्रदेश की धरती पर हृदय से स्वागत करता हूं।
भ्रष्टाचार और घोटालों के रूप में होती थी भारत की पहचान
शिवराज ने कहा कि हम सब अत्यंत सौभाग्यशाली हैं। सौभाग्यशाली इसलिए कि एक तो हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं और दूसरे हम उस युग में पैदा हुए हैं। जब नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं। दुनिया के किसी देश में 2014 से पहले आप चले जाओ तो भारत की पहचान भ्रष्टाचार और घोटालों के रूप में होती थी, लेकिन जब से नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से पूरी दुनिया का हमारे देश को देखने का दृष्टिकोण बदल गया है।
कमलनाथ ने मप्र को तबाह और बर्बाद कर दिया
शिवराज ने कहा कि कमलनाथ ने अपने सवा साल के शासन में मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद करने का पाप किया। प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों का नाम केंद्र सरकार को नहीं भेजा और जल मिशन जैसी योजना को भी लागू नहीं होने दिया। लाडली लक्ष्मी योजना के बाद अब हमने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बनाई है। ढाई लाख से कम आय वाले परिवार की बहनों को योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर महीने बहन को रु.1 हजार यानी साल में रु.12 हजार मिलेंगे। 25 मार्च से योजना में आवेदन भरना प्रारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में ई-केवाईसी जरूरी है। मेरी बहनों इसके लिए भी आपको कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि 15 रुपये प्रति केवाईसी एमपी ऑनलाइन केंद्रों को हमारी सरकार भुगतान कर रही है। मेरे युवा बेटे-बेटियों, मध्यप्रदेश में 1 लाख 24 हजार सरकारी पदों पर भर्तियां जारी हैं। अब हमने तय किया है कि जितनी भी भर्तियों के लिए परीक्षा दो, केवल एक बार शुल्क जमा करना होगा, बार-बार नहीं।

शिक्षित बेरोजगार बेटे-बेटियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा
सीएम ने कहा कि मेरे बेटे-बेटियों, हमने मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना बनाई है। इसमें तय कर दिया है कि शिक्षित बेरोजगार बेटे-बेटियों को विभिन्न कंपनियों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। काम सीखने के दौरान प्रति माह कम से कम 8 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद पटेल, मुरलीधर राव, हितानंद शर्मा, शिवप्रकाश, जबलपुर सांसद राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय व अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments