गैलेक्सी अस्पताल में दूसरे ग्रुप का खून चढ़ाने से महिला की किडनी खराब..?

जबलपुर। आलीशान इमारतों में मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का बोर्ड टांगकर अस्पताल संचालक मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य महकमा इन पर लगाम नहीं कस पा रहा है। शहर के उखरी इलाके में संचालित गैलेक्सी अस्पताल भी मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले अस्पतालों में शुमार हो चुका है। इस अस्पताल में भर्ती नरसिंहपुर की एक महिला मरीज के साथ अस्पताल के डॉक्टरों ने ऐसा प्रयोग किया कि मरीज अब जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। अस्पताल में ब्लड की जांच जैसे मामूली जांच में भी इस कदर की लापरवाही बरती गई कि महिला की किडनी ही खराब हो गई।
खून की कमी बताई
नरसिंहपुर की रहने वाली सविता कौरव नाम की महिला को लगातार दस्त की शिकायत पर गैलेक्सी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने शुरुआती जांच की और उसके बाद परिजनों को बताया कि महिला के शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी है लिहाजा खून का चढ़ाया जाना बेहद जरूरी है, इसके लिए अस्पताल के पैथोलॉजी से खून की जांच कर महिला का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव बताया गया। एबी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता पडऩे पर परिजनों ने एबी पॉजिटिव रक्त की व्यवस्था कराई गई और महिला मरीज को चढ़ाया गया। खून चढ़ा नहीं कि मरीज की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। इसके बाद परिजनों ने महिला को डिस्चार्ज कराकर एक अन्य निजी चिकित्सक के जरिए महिला का इलाज शुरू कराया जहां डॉक्टर ने महिला मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल नागपुर में इलाज कराने की सलाह दी।
नागपुर में हुआ खुलासा
परिजन महिला मरीज को लेकर नागपुर पहुंचे तो वहां विभिन्न जांचों के बाद पता चला कि महिला मरीज की किडनी खराब हो चुकी है। नागपुर के अस्पताल में खून की जांच में एक और चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई कि मरीज का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव नहीं बल्कि ओ पॉजिटिव है। ब्लड ग्रुप बदलने और दूसरे ग्रुप का खून चढ़ाने से ही मरीज की हालत बिगड़ गई और इसका सीधा असर उसकी किडनी पर पड़ा।
कलेक्टर ने 3 दिन में मांगी रिपोर्ट
जबलपुर के गैलेक्सी अस्पताल में हुए गलत इलाज से परिजन गुस्से से तमतमा उठे हैं उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी से करते हुए अस्पताल प्रबंधन की करतूत का खुलासा किया। परिजनों की शिकायत पर कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने तत्काल ही पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने 3 दिन में पूरी रिपोर्ट तलब की है कलेक्टर ने कहा है कि वे खुद भी इस पूरे प्रकरण की मॉनिटरिंग करेंगे और दोषी पाए जाने पर अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share