Wednesday, May 31, 2023
HomeLatest Newsशिक्षा के मंदिर को किया दागदार... छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाए तो...

शिक्षा के मंदिर को किया दागदार… छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाए तो शिक्षक की कुटाई

देखें पूरी खबर-

  • मनचले टीचर को बर्खास्त करने की मांग, सोहागपुर के पास ईसरपुर गांव में मिडिल स्कूल की घटना

नर्मदापुरम। शिक्षक भगवान का रूप होते हैं और स्कूल को शिक्षा का मंदिर माना जाता है। वैसे भी शिक्षकों को बच्चों का भाग्य विधाता माना जाता है। लेकिन सोहागपुर के पास ईसरपुर गांव में मिडिल स्कूल के शिक्षक ने शिक्षा के मंदिर को दागदार कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। छात्राओं से छेड़छाड़ की घटना उजागर होने के बाद ग्रामीण आक्रोशित दिखे। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष एकत्र होकर सरकारी स्कूल पहुंचे। आरोपी शिक्षक को बाहर निकालने की मांग करने लगे।
24 घंटे का अल्टीमेटम दिया
सूचना पर सोहागपुर एसडीओपी मदन मोहन समर, थाना प्रभारी प्रवीण चौहान मौके पर पहुंचे। ग्रामीण डंडे, लकड़ियां हाथ में लेकर शिक्षक के बाहर आने का इंतजार करते रहे। जैसे ही पुलिस ने शिक्षक को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने शिक्षक रंजीत किरार को घेर लिया और पिटाई का प्रयास किए। कुछ ग्रामीणों ने पिटाई भी की। हालांकि पुलिस ने सुरक्षित आरोपी शिक्षक को सोहागपुर थाने ले आई। आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़, पास्को एक्ट और एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। ग्रामीणों ने अल्टीमेटम दिया कि आरोपी शिक्षक को 24 घंटे में बर्खास्त करो, नहीं तो ब्लॉक मुख्यालय पर हम आंदोलन करेंगे।
अश्लील बातें और बैड टच करता था शिक्षक
पुलिस के मुताबिक आरोपी रंजीत किरार ईसरपुर की सरकारी मिडिल स्कूल में शिक्षक है। मिडिल क्लास की कुछ छात्राओं से वह अश्लील बातें और बैड टच करता था। छात्राओं को उसने गंदे वीडियो भी दिखाए। स्कूली बच्चों ने यह बात अपने माता-पिता को बताई। जिससे परिजन आक्रोशित हुए। परिजन और ग्रामीण एकत्र होकर शनिवार को स्कूल पहुंचे। स्कूल का घेराव कर दिया। टीचर पिटाई कर दी। इसके बाद स्कूल स्टॉफ ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया। घटना की जानकारी पर तहसीलदार अल्का इक्का, एसडीओपी मदन मोहन समर, बीईओ संजीव दुबे और टीआई मौके पर पहुंचे, लेकिन गांव वाले आरोपी को उनके हवाले कर देने की मांग पर अड़े रहे। किसी तरह प्रशासन ने आरोपी को गांव वालों से छुड़ाया। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ साथ निलंबन की कार्रवाई भी की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments