Homeताजा ख़बरइमरती देवी ने बोला "अमिताभ बच्चन" की "दीवार" का डायलॉग.. पढ़ें आखिर...

इमरती देवी ने बोला “अमिताभ बच्चन” की “दीवार” का डायलॉग.. पढ़ें आखिर क्यों पड़ी जरूरत

देखें पूरी खबर-VIDEO

  • फिर छलका उपचुनाव में हार का दर्द, डबरा की जनता को कोसा
  • बोलीं-मेरे पास बंगला, गाड़ी और मंत्री का दर्जा, आपको क्या मिला?
  • तंज कसते हुए कहा-चुनाव मैं नहीं, जनता हारी, मैं तो सेल्फ स्टार्ट हूं

डबरा। इमरती देवी पूर्व मंत्री और पिछले उपचुनाव में उन्हें हार का सामना पड़ा था। इसके बाद से कई बार वे इसके लिए जनता और पार्टी को कोस चुकी हैं। उपचुनाव में हार को लेकर पूर्व मंत्री और कट्‌टर सिंधिया समर्थक इमरती देवी का ​​​​​​दर्द ​एक बार फिर छलका है। उनका कहना है, चुनाव मैं नहीं, बल्कि जनता हारी है। मेरे पास आज भी ग्वालियर और भोपाल में सरकारी बंगला और गाड़ी है। मंत्री का दर्जा भी है, लेकिन डबरा का विकास रुक गया है। मैं तो सेल्फ स्टार्ट हूं। चुनाव में हार के बाद सीएम शिवराज ने उन्हें लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष बनाया है, जिसे मंत्री का दर्जा प्राप्त होता है।
पहले भी बहा चुकी हैं आसूं
डबरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में हार को लेकर सिंधिया समर्थक इमरती देवी का दर्द छलकता रहता है। कई बार उन्होंने खुद इसे मंच से बयां किया है। पहले भी कई मौकों पर वह अपनी हार के लिए पार्टी में भीतरघात को जिम्मेदार बता चुकी हैं। वे तो इसकी शिकायत हाईकमान तक से कर चुकी हैं। लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष और पूर्व मंत्री इमरती देवी ने ये बात डबरा में आयोजित विकास यात्रा में कही। डबरा के कमेटी हॉल से प्रारंभ हुई विकास यात्रा पिछोर रोड होती हुई चीनोर रोड पर पहुंची। विकास यात्रा के दौरान हितग्राहियों को राशन पात्रता पर्ची, लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र व आवास के प्रमाण पत्र भी बांटे गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments