Homeताजा ख़बरसीधी हादसे पर गरमाई MP की सियासत, नेता प्रतिपक्ष ने परिवहन मंत्री...

सीधी हादसे पर गरमाई MP की सियासत, नेता प्रतिपक्ष ने परिवहन मंत्री को ठहराया जिम्मेदार

  • डॉ. गोविंद सिंह बोले-नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें गोविंद राजपूत

भोपाल। सीधी जिले के चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर हुए बस हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो चुकी है और करीब 70 लोग घायल हैं। 3 लोगों को एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया है। ये सभी लोग सतना में आयोजित केंद्रीय मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रहे थे। सीधी बस हादसे को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत को पत्र लिखकर इस्तीफा मांगा है। साथ ही इस हादसे का जिम्मेदार परिवहन विभाग को ठहराया है। लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई और मृतकों के परिजन को 50 लाख, गंभीर घायलों को 25 लाख मुआवजे देने की मांग की है।
जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने की मांग
नेता प्रतिपक्ष ने सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की रात को हुई बस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार परिवहन मंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते बसों में ओवर लोड, अनफिट तथा इस रूट का इन बसों का परमिट भी नहीं था और ना ही बीमा था। उन्होंने इस घटना के जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने की मांग की है।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी ठहरा चुके हैं दोषी
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस घटना के लिए अमित शाह के साथ-साथ शिवराज सरकार को भी दोषी ठहराया था। उन्होंने हादसे के तुरंत बाद ट्वीट कर कहा कि मप्र के सतना में गृह मंत्री अमित शाह जी के आतिथ्य में हुए शिवराज सरकार के इवेंट से सीधी लौट रही बसों के टकराने से लोगों की मौत की दुःखद खबर है। चूंकि कार्यक्रम सरकारी था इसीलिए मुख्यमंत्री जी दुर्घटना की जिम्मेदारी लें व दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करें। बस दुर्घटना में मृत हुए प्रत्येक लोगों के परिजनों को 50 लाख रुपये व घायलों के लिए 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि की अविलंब घोषणा करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments