निवास नगर परिषद व पुलिस प्रशासन के अमले ने मिल कर चलाया अभियान, बिना मास्क वालों के काटे चालान व दी समझाइश।
निवास।नवरात्री पर्व के आरम्भ होते ही व कोरोना वायरस को मुद्दे को नजर रखते हुये मंडला कलेक्ट्रेट द्वारा समय समय पर जारी किये जा रहे आदेशों को देखते हुये गाइडलाइन का पालन करने के लिए निवास नगर मे थाने के सामने आज दिन शनिवार दिनांक 09/10/2021 को शाम 6 बजे करीब पुलिस प्रशसान व नगर परिषद के अमले द्वारा मिल कर अभियान चलाया गया
जिसमे बिना मास्क घूम वाहनों में घूम रहे लोगों को समझाइस देते हुये चलानी कार्यवाही की गई व लोगों को समझाइस देते हुये अपील की गई की समय समय पर शासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से जारी किए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करें एवं बिना मास्क लगाए घर से बाहर ना निकले।