Homeमध्यप्रदेशबंटी और बबली की तर्ज पर दिया लूट को अंजाम, अब सलाखों...

बंटी और बबली की तर्ज पर दिया लूट को अंजाम, अब सलाखों के पीछे

शहडोल। बॉलीबुड की बंटी-बबली मूवी की तरह शहडोल शहर में भी एक जोड़े ने बैंक के अधिकारी बनकर प्रधानमंत्री शिक्षित बवरोजगार योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर लोगें से ठगी करने वाले (बंटी-बबली) कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। उनके खिलाफ पुलिस ने धारा के तहत मामला कायम कर गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों जोड़ी लोगो को लोन पास कराने का दावा कर लोन के नाम पर एडवास पैसा लेते थे। इसके साथ ही लोन पास होने के बाद 30 प्रतिशत लोन की सब्सिडी की रकम लेने की आड़ में मार्जिन मनी लेने की आड़ पर लोगो से ठगी करते थे। इनके झांसे में आकर कई लोगो ने पैसा दिया था। इतना ही नहीं दोनों ने तो एक नेत्रहीन तक को नहीं छोड़ा। लेकिन अब दोनों सलाखों के पीछे अपने गुनाह का पश्चाताप कर रहे हैं।
उमरिया जिले की रहने वाली सुमित्रा दास व शहडोल जिले के भठिया के रहने वाला अनुज शुक्ला इन दिनों शाहडोल में रहकर स्टेट बैंक आफ इंडिया शहडोल के लोन फील्ड मैनेजर बनकर लोगों को लोन दिलाने के दावा कर लोन के नाम पर एडवांस पैसा लिया करते थे। इसके साथ ही लोन पास होने के बाद 30 प्रतिशत लोन की सब्सिडी की रकम लेने की आड़ में मार्जिन मनी लेने की आड़ पर लोगों से ठगी करते थे इनके झांसे में आकर कई लोग इनकी ठगी का शिकार हो गए थे। इतना ही नहीं इन्होंने लोन दिलाने के नाम पर नेत्रहीन दिव्यांग को भी ठगा और उससे एक लाख रूपए ले लिए। इनकी ठगी का शिकार हुआ जिले के मंझगनवा निवासी प्रकाश जैसवाल ने मामले की शिकायत कोतवाली में की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों ठगों के खिलाफ धारा 419, 420 के तहत मामला कायम कर गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments