Homeजबलपुरअपराधी इतने बेखौफ कि दिनदहाड़े कट्टा-चाकू अड़ाकर किसानों को लूट दिया।

अपराधी इतने बेखौफ कि दिनदहाड़े कट्टा-चाकू अड़ाकर किसानों को लूट दिया।

जबलपुर। जबलपुर जिले के बेलखेड़ा में लगता है कि अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। तभी तो वे दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर निकल गए और पुलिस जांच कर कार्रवाई का राग अलापती रह गई। मंगलवार दोपहर बेलखेड़ा में उस समय सनसनी फैल गई, जब पिता-पुत्र किसान बैंक से पैसे लेकर अपने गांव पावला जा रहे थे। बेलखेड़ा स्थित सेंट्रल बैंक में पैसे निकलवाने आए संगीत मल्लाह व उनके पिता द्वारका मल्लाह ने 60 हजार रूपए बैंक से निकाले और किराना का सामान लेते हुए अपने गांव पावला जा रहे थे। तभी दो नकाबपोश पीछे से आए और गाड़ी रोकने का कहा। संगीत ने तत्काल बाइक रोकी तो बदमाशों नेचाबी निकालते हुए कनपटी पर कट्टा अड़ा लिया जिससे पिता पुत्र घबरा गए। बदमाशों ने गंदी-गंदी गालियां देते हुए कहा कि 60 हजार रूपए जल्दी निकालो। तभी संगीत के पिता ने रुपए निकालकर दे दिए। लेकिन जाते-जाते नकाबपोश बदमाशों ने संगीत को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। संगीत मल्लाह ने बताया कि पिता का एक हाथ कटा होने से विरोध नहीं कर पाए तथा उसका फायदा हमलावरों ने उठाते हुए चाकुओं से हमला कर दिया। पलसर से आए दोनों हमलावर वापस जबलपुर की ओर भाग गए। सूचना पाकर पहुंची बेलखेड़ा पुलिस ने बेलखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टरों ने घायल को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
बैंक में घूम रहे थे लुटेरे
घाायल संगीत मल्लाह ने बताया कि जिन्होंने हमारे ऊपर हमला किया है, वह व्यक्ति बेलखेड़ा सेंट्रल बैंक में घूम रहे थे। घायल का दावा है कि अगर वह सामने आ जाएं तो वह हमलावरों को पहचान लेगा। लेकिन बैंक में सीसीटीवी कैमरा न होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। 3 माह पहले बैंक में आग लगने से भारी नुकसान हुआ था, जिसकी राख अभी तक पड़ी है। बेलखेड़ा पुलिस भी रटा-रटाया जवाब दे रही है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments