पेट्रोल भरवाने आए बदमाश.. फिर कट्टे और चाकू की नोक पर ऐसे दिया लूट को अंजाम०
खरगोन। जिले के भीकनगांव के पास अमनखेडी रोड पर एक पेट्रोल पंप पर तीन से चार की संख्या में पहुँचे हथियारों से लैस अज्ञात नकाबपोश बदमाशो ने देशी कट्टे की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान बदमाशों ने पेट्रोल पंप से करीब दो लाख रूपये से अधिक नकदी सहित कांग्रेस नेता पेट्रोल पम्प संचालक प्रवीण जैन की एक सोने की चेन और दो सोने की अंगूठी लूटकर फरार हो गए। वरदात मंगलवार करीब की रात 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है। भीकनगांव के पास हुई लूट की इस वारदात और फायरिंग से पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है।
बताया गया कि नकाबपोश बदमाशो ने कट्टे की नोक पर पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान पेट्रोल पंप संचालक प्रवीण जैन के पैर के पास तीन से चार फायर भी किये। फायरिंग में पम्प संचालक बाल बाल बच गए। बताया जा रहा है की तीन से चार की संख्या में बाइक से आये नकाबपोश बदमाशों ने पहले में 200 रुपये का पेट्रोल डलवाया। इसके बाद कर्मचारियों पर बंदूक तानते हुए सीधे ऑफिस में घुसे जहाँ से नकदी सहित सोने के आभूषण लूट कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि तीन बदमाशो के हाथ में कट्टे थे और एक बदमाश के हाथ में चाकू था। वारदात की सूचना मिलते ही खरगोन से प्रभारी एसपी जितेंद्र सिंह पंवार सहित भीकनगांव एसडीओपी और टीआई भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। वही वारदात में पेट्रोल पम्प संचालक प्रवीण जैन और कर्मचारी पूरी तरह सुरक्षित है।
नकाबपोश बदमाशों ने डराने के लिये चार फायर किये थे। बताया जा रहा है की बदमाशो ने पूरी रैकी कर घटना को अंजाम दिया था। पंप संचालक प्रवीण जैन और कर्मचारी जब रूपये घर ले जाने के लिये गिनकर हिसाब कर रहे थे उस दौरान नकाबपोश बदमाशों ने वरदात को अंजाम दिया। मौके पर पहुंची भीकनगांव पुलिस ने सरगर्मी से बदमाशो की तलाश के लिये खरगोन सहित सीमावर्ती खंडवा जिले की सीमा को सील कर दी है। बदमाशो की की तलाश जारी है।
पेट्रोल पंप संचालक प्रवीण जैन का इस वारदात को लेकर कहना है कि घटना के वक्त में हिसाब ले रहा था तभी 3 से 4 की संख्या में आये बदमाशों ने गोलियाँ चलाते हुए गल्ले में रखे तीन से चार लाख कैश सहित सोने की चेन ओर अंगुठी छीनकर फरार हो गए। वही पम्प कर्मचारी कमलेश यादव का कहना है कि तीन बदमाश पेट्रोल डलवाने के बहाने पहुँचे ओर आते ही हम पर बंदूक तान दी। सेठ पर भी फायर कर नकदी सहित आभूषण भी लूट कर फरार हो गए। वही प्रभारी एसपी जितेंद्र सिंह पंवार का कहना है कि भीकनगांव के पास प्रवीण जैन के पेट्रोल पंप पर फायर कर लूट की घटना हुई है। नकदी राशि का केलकुलेशन नही हुआ है। बदमाश सोने की चेन ओर अंगूठी भी लूट कर ले गए है। वारदात में किसी को भी चोट नही लगी है। घटना के बाद पुलिस द्वारा सर्चिंग की जा रही है।