Homeमध्यप्रदेशचाको ने बनाया सबसे ज़्यादा समय तक नौकरी करने का रिकार्ड

चाको ने बनाया सबसे ज़्यादा समय तक नौकरी करने का रिकार्ड

भौपाल। भोपाल के जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जोस चाको ने अपनी सेवा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है। चाको ने खेल अधिकारी के रूप में सबसे लंबे समय तक नौकरी करने का एक रिकॉर्ड बनाया है जिसको शायद भविष्य में कोई तोड़ पाए।रविवार 7 नवम्बर को चाको ने अपनी नोक़री के 37 साल 10 महीने और 2 दिन पूरे कर लिए हैं।इस तरह चाको खेल अधिकारी के रूप में सबसे ज़्यादा नोक़री करने वाले खेल अधिकारीयो की सूची में पहले स्थान पर आ गए है।इस सूची में दूसरे स्थान पर सन्तोष राजपूत है जिन्होंने 37 साल 10 महीने और एक दिन नोकरी की ।तीसरे नम्बर पर मौजूद अधिकारी ने 37 साल 10 महीने नोकरी की ।इनके विभाग में आज तक इनसे ज़्यादा नोकरी खेल अधिकारी के रूप में किसी ने नही की।चाको इस विभाग के सबसे वरिष्ठ अधिकारी बन गए है। गौरतलब है कि 1975 में यह विभाग बना ।तब से रविवार तक लगभग 95 खेल अधिकारी बने ।पहली बैच 1980 की ,दूसरी बैच 1983 की थी दोनो बैच के सभी अधिकारी रिटायर हो गए है।मात्र चाको ही बचे हैं।चाको क्रिकेट की भाषा में “Cary the bat” हो गए हैं। मतलब पारी के चालू होने से अभी तक आउट नही हुए हैं।चाको जब रिटायर होंगे तब तक उनकी नौकरी 39 साल 2 महीने 26 दिन की हो जाएगी।

चाको ने बनाया सबसे ज़्यादा समय तक नौकरी करने का रिकार्ड

चाको के इस कीर्तिमान स्थापित करने पर उनके विभाग के अधिकारी कर्मचारियों और भोपाल शहर के खेल प्रेमियों ने उनके ऑफिस पहुंचकर उनको कुछ माला पहनाकर उनका सम्मान किया। बता दे के की चाको को खेल से जुड़े सामान्य ज्ञान का एनसाइक्लोपीडिया या विकिपीडिया कहा जाता है।चाको एक बार जो पढ़ लेते हैं, लिख लेते हैं या सुन लेते हैं उसको वह वर्षों तक याद रखते हैं। उनकी इस अनूठी कला की वजह उनका चीजों को एक दूसरे से जोड़कर याद रखना जिसकी वजह से वह कभी भूलते नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments