Homeखेलभारत के हाथ से निकलता दिख रहा आखिरी टेस्ट, कंगारूओं ने ऐसे...

भारत के हाथ से निकलता दिख रहा आखिरी टेस्ट, कंगारूओं ने ऐसे कसा शिकंजा

भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट में दोहरे शतक से चूके ख्वाजा, ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया रनों का पहाड़
अहमदाबाद। ऑस्ट्रेलिया टीम को कमजोर समझकर भूल करने वाले टीम इंडिया को अब दिन में तारे नजर आ रहे हैं। इंदौर टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद लग रहा था कि भारतीय टीम पलटवार करेगी। लेकिन ऐसा हो न सका और कंगारूओं ने भारतीय टीम पर पहले दो दिन में ही शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहा है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया। ओपनर उस्मान ख्वाजा दोहरे शतक से चौके जरूर लेकिन उनके 180 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया टीम रनों का पहाड़ खड़ा करने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अभी 8 विकेट पर 436 रन है, लेकिन इतने रन भी भारतीय टीम के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होंगे।
ख्वाजा-ग्रीन के बीच 200 रन से ज्यादा की साझेदारी
ओपनर उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने 208 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। हालांकि इस साझेदारी को रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ तो दिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 378 रन था।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रहे हावी
दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को विकेट से ज्यादा मदद नहीं मिली। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हावी रहे और लंच तक ख्वाजा और ग्रीन ने टीम का स्कोर 347/4 पहुंचा दिया। हालांकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक के बाद एक करके ऑस्ट्रेलिया को 3 झटके दिए। मेहमान टीम ने 62 रन बनाने में ग्रीन, कैरी और स्टार्क के विकेट गंवाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments