Homeताजा ख़बरजिंदगी बदलने का महाअभियान से समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा : शिवराज

जिंदगी बदलने का महाअभियान से समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा : शिवराज

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के बकतरा में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम में सहभागिता की और विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर सांसद रमाकांत भार्गव सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सीएम ने कहा कि गरीब की बेटी की शादी भी धूमधाम से हो सके, इसके लिए मैने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनाई। मध्यप्रदेश की प्रत्येक बेटी के विवाह की जिम्मेदारी भाजपा की सरकार की है। बहनों के सशक्तिकरण से ही परिवार, समाज, प्रदेश और देश सशक्त होगा। इसलिए मैंने लाडली लक्ष्मी बहना योजना बनाई और इस योजना के अंतर्गत बहनों के खाते में हर महीने 1 हजार रुपये यानी साल में 12 हजार रुपये आयेंगे। लाड़ली बहना योजना के फार्म 5 मार्च से भरना शुरू हो जायेंगे। मार्च और अप्रैल में फार्म भरे जायेंगे तथा मई में आवेदनों का परीक्षण कर जून माह की 10 तारीख से योजना की राशि बहनों के खाते में पहुंचने लगेगी। लाड़ली बहना योजना बहनों की जिंदगी बदलने का महा अभियान है। इससे समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा।
कांग्रेस ने तीर्थ यात्रा बंद करने का पाप किया
शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा बंद करने का पाप किया है। मैंने तीर्थ दर्शन योजना पुन: प्रारंभ कर दी है। अब बुजुर्गों को रेल यात्रा के साथ हवाई यात्रा के माध्यम से भी तीर्थदर्शन करवाऊंगा। श्रीमहाकाल महालोक की तर्ज पर सलकनपुर में देवी जी महालोक बनाया जायेगा। 150 करोड़ रुपये स्वीकृत किये जा चुके हैं। नर्मदा जी के किनारे घाटों का निर्माण करवाया जायेगा।
नेता नहीं, परिवार का सदस्य हूं
मैं नेता नहीं, परिवार का सदस्य हूँ। आपका सुख-दु:ख मेरा, मेरा सुख-दु:ख है। हमने द्वार-द्वार जाकर हितग्राहियों को लाभ देने का अभियान चलाया। ताकि जनता को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। बुधनी में मेडिकल कॉलेज बनने वाला है, जल्द ही इसका भी शिलान्यास होगा। विकास और जनता के कल्याण का महायज्ञ चल रहा है। जनता की जिंदगी को सुगम बनाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। शासकीय नौकरियों में हमारे ब‘चे चयनित हों इसके लिए हम नि:शुल्क कोचिंग दे रहे हैं। बेहतर शिक्षा के लिए सीएम राइज स्कूल बना रहे हैं। यहाँ लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास और प्ले ग्राउंड की व्यवस्था होगी। ब‘चों को घर लेने व छोडऩे बस जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments