Homeताजा ख़बरCM एक दिन पहले गैती लेकर पहुंचे, अब ‘हल’ लेकर विधानसभा पहुंच...

CM एक दिन पहले गैती लेकर पहुंचे, अब ‘हल’ लेकर विधानसभा पहुंच गए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी

  • सदन में ले जाने की बात पर सुरक्षाकर्मियों से हुई गहमागहमी, हलमा महोत्सव में हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे मुख्यमंत्री

भोपाल। हलमा के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कंधे पर गैती लेकर पहुंचे और श्रमदान किया। इसी के जवाब में मध्यप्रदेश विधानसभा में आज से शुरू हुए बजट सत्र पूर्व मंत्री जीतू पटवारी हल लेकर पहुंच गए। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यपाल मंगू भाई पटेल का अभिभाषण हुआ. एक घंटे से भी कम समय में सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले पूर्व मंत्री जीतू पटवारी हल लेकर विधानसभा पहुंचे गए, जहां सुरक्षाकर्मियों के साथ गहमागहमी का माहौल बन गया।
किसानों पर किये गए पाप “गेती“ से दफन करने की कोशिश न करें शिवराज
दरअसल कल सीएम शिवराज सिंह चौहान झाबुआ के हलमा महोत्सव में गैती लेकर पहुंचे थे, जिसके बाद आज पूर्व मंत्री जीतू पटवारी कंधे पर हल लेकर विधानसभा के बजट सत्र में पहुंच गए। जीतू पटवारी ने कहा कि यह पुराना हल है। कल मुख्यमंत्री गैती लेकर पहुंचे थे। जीतू पटवारी हल लेकर विधानसभा में अंदर जाना चाह रहे थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो जमकर बहस हो गई। इस दौरान गहमागहमी का माहौल बन गया। जीतू पटवारी ने कहा की किसानों के खिलाफ किये गए पाप “गेती“ से दफन करने की कोशिश न कीजिये शिवराज जी। किसानों की समस्याओं का “हल“ हमारे पास है।
चुनाव से पहले गहमागहमी
दरअसल इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। भाजपा सरकार खुद को किसान, मजदूर और गरीबों का हितैषी बताने की कोशिश कर रही है, तो कांग्रेस उसका जवाब देने में लगी है। हालांकि पूर्व मंत्री जीतू पटवारी उग्र प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। वे सीधे सरकार और शिवराज पर वार करते हैं। हालांकि उनकी इस उग्रता का पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ समर्थन नहीं करते। लेकिन राजनीति तो राजनीति है, वार-पलटवार का सिलसिला हमेशा चलते ही रहता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments