Homeजबलपुरपुलिस की दरियादिली : नाले से नवजात बछड़े को निकाल के बचाई...

पुलिस की दरियादिली : नाले से नवजात बछड़े को निकाल के बचाई जान

देखें पूरी खबर-

  • अधारताल के पुष्पक नगर में गाय ने बछड़े को दिया था नाले में जन्म, दलदल में फंसा बछड़ा
  • अधारताल पुलिस के दो आरक्षक ने दलदल में घुसकर सकुशल बछड़े को निकालकर बचाई जान

जबलपुर। जबलपुर पुलिस की दरियादिली फिर सामने आई है। दरअसल नाले में गाय ने बछड़े को जन्म दिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। नाले में बछड़े को जन्म देने के बाद बछड़ा दलदल में बुरी तरह फंस गया। पास खड़ी मां उसे बाहर नहीं निकाल पा रही थी। जैसे ही नागरिकों ने बछड़े को नाले के दलदल में फंसा हुआ देखा। तुरंत ही मौके पर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस के दो आरक्षक ने अपने जूते उतारे और नाले के दलदल में घुस गए और सकुशल बच्चे को बाहर निकाल लिया जिससे बछड़े की जान बच गई।
चीता स्टाफ मौके पर पहुंचा और दलदल में उतर गया
अधारताल थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा के मुताबिक स्थानीय नागरिकों से सूचना मिली थी कि पुष्पक नगर के दलदल भरे नाले में गाय ने बछड़े को जन्म दिया हैं। जिसके कारण बछड़े को बाहर निकलते नहीं बन रहा है और शायद बछड़ा मृत भी हो सकता है। सूचना के तत्काल बाद चीता स्टाफ मौके पर पहुंची थी। जहां थाने के दो आरक्षक ने जूते उतारे और तुरंत ही नाले भरे दलदल में उतर गए। जिसके बाद स्थानीय नागरिकों की मदद से बछड़े को सकुशल नाले से बाहर निकाल लिया गया।
पुलिस के मानवीय चेहरे का शहर में वायरल हुआ वीडियो
पुलिस के नाले में घुसकर बछड़े को बचाने का वीडियो अब शहर में तेजी से वायरल होने लगा है। जिसके बाद लोगों के द्वारा जबलपुर पुलिस की जमकर तारीफ की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है यदि समय पर एक्शन नहीं लिया गया होता तब शायद बछड़े की मौत भी हो सकती थी। लेकिन समय रहते पुलिस की तत्परता के कारण बछड़े की जान बचा ली गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments