Homeताजा ख़बर12वीं की परीक्षा देकर लौट रहे छात्र को लड़कों ने बेरहमी से...

12वीं की परीक्षा देकर लौट रहे छात्र को लड़कों ने बेरहमी से पीटा, VIDEO वायरल

वायरल VIDEO-

  • ग्वालियर की घटना, सड़क पर ही लात-घूंसों से जमकर पीटा, लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल किया
    महाराजपुरा थाने में शिकायत दर्ज, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

ग्वालियर। इंदौर में आईजी के बेटे से हुई रैगिंग के बाद ग्वालियर में भी छात्र की पिटाई का वीडियो सामने आया है। ग्वालियर में 12वीं के एक छात्र को कुछ लड़कों ने बेरहमी से पीट दिया। छात्र परीक्षा देकर लौट रहा था, तभी सात से आठ लड़कों ने उसे घेर लिया। छात्र के दो साथी मौका देखकर भाग गए, लेकिन आरोपियों ने छात्र को पकड़कर सड़क पर ही लात-घूंसों से जमकर पीटा। वहां खड़े लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। घटना 11 मार्च दोपहर 2 बजे भिंड रोड स्थित विद्या भवन स्कूल के पास की है। घटना के बाद से छात्र काफी डरा हुआ था। जब उसका वीडियो वायरल हुआ तो वह पिता को लेकर रविवार रात को महाराजपुरा थाने पहुंचा और शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
विद्या भवन स्कूल के खड़े थे सात-आठ लड़के
महाराजपुरा भिंड रोड स्थित समर्थ नगर निवासी 17 वर्षीय छात्र 12वीं में पढ़ता है। 11 मार्च को उसका पेपर था। वह परीक्षा देकर दोपहर दो बजे अपने दो दोस्तों के साथ लौट रहा था। विद्या भवन स्कूल के पास सात-आठ लड़के उसी की उम्र के खड़े थे। छात्र को देखते ही उन्होंने रोका और गालियां देना शुरू कर दिया। जब छात्र ने विरोध किया तो सभी उसे पीटने लगे।
बैग पकड़कर वापस खींच लिया और फिर पीटने लगे, दोनों साथी भाग गए
दोस्त को पिटता देख उसके दोनों साथी भाग गए। इसके बाद आरोपी लड़कों ने एक दुकान की सीढ़ियों पर बैठाकर छात्र को जमकर पीटा। कोई लात मार रहा था तो कोई घूंसा। छात्र ने एक बार छूटकर भागने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने उसका बैग पकड़कर वापस खींच लिया और फिर पीटने लगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments