Homeताजा ख़बरदेवकीनंदन ठाकुर, साध्वी ऋतंभरा के बाद बागेश्वर धाम सरकार बोले-4 बच्चे पैदा...

देवकीनंदन ठाकुर, साध्वी ऋतंभरा के बाद बागेश्वर धाम सरकार बोले-4 बच्चे पैदा करें, 2 भगवान राम के नाम करें..!

छतरपुर। बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विवादों से नाता थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छतरपुर शहर के रामलीला प्रांगण में राम जन्म महोत्सव के कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने मंच से कहा कि लोगों को कम से कम 3 से 4 बच्चे पैदा करना चाहिए और 2 बच्चा भगवान राम के लिए होने चाहिए। शास्त्री ने कहा कि वैसे बच्चे तो 2 ही अच्छे हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि समझदार को इशारा काफी होता है। मैं किसी धर्म को नीचा नहीं दिखाता। मैं तो सिर्फ अपने धर्म के लोगों को जोड़ने का काम कर रहा हूं। इससे पहले देवकीनंबद ठाकुर और साध्वी ऋतंभरा भी 4 बच्चे पैदा करने की बात हिंदुओं से कह चुके हैं।
हर सतानती को पांच से छह बच्चे पैदा करने चाहिए : देवकीनंदन ठाकुर
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने पिछले दिनों नागपुर में कहा था कि जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून न आ जाए, हर सतानती को 5 से 6 बच्चे पैदा करने चाहिए। जनसंख्या पर आज तक नियंत्रण नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा था कि कोई सोच भी नहीं सकता है कि कितना बड़ा जनसंख्या विस्फोट हुआ है। 4 बीबी और 40 बच्चे जैसे मामलों पर कोई बोलने वाला नहीं है।
हिंदू 4 बच्चे पैदा करें, 2 बच्चे वीएचपी और आरएसएस को सौंप दें : साध्वी ऋतंभरा
इससे पहले साध्वी ऋतंभरा भी कानपुर में कह चुकी हैं कि हिंदू 4 बच्चे पैदा करें और 2 बच्चे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ या विश्व हिंदू परिषद को सौंप दें ताकि हिंदू राष्ट्र का निर्माम हो सकेगा। उन्होंने कहा था कि हम 2 बच्चे पैदा करते हैं। लेकिन अब हम 2 और हमारे 2 से काम नहीं चलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments